भुईमाड़ मे एजुकेट गर्ल्स संस्था ने मनाया 13वां स्थापना दिवस,टीम बालिका का किया गया सम्मान
(संतोष तिवारी)सीधी।
आज सोमवार 8 फरवरी को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुसमी के भुईमाड़ क्षेत्र में एजुकेट गर्ल्स संस्था के द्वारा संस्था का 13वाँ स्थापना दिवस मनाया गया, ब्लाक आफिसर शिवम सिंह बघेल द्वारा बताया गया की शिक्षा के क्षेत्र में गत कई वर्ष से संस्था कार्य कर रही है इस दौरान एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा भुईमाड मेन चौराहे के समीप अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया संस्था की संस्थापिका सफीना हुसैन के कुशल निर्देशन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक काग्रेंस कमेटी कुसमी के ब्लॉक अध्यक्ष हंसलाल यादव रहें, इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्था से जुड़े स्वयं सेवकों (टीम बालिका) को सम्मानित करना एवम सामाजिक स्तर पर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि " शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है जिसकी सहायता से किसी भी मुश्किल से लड़ा जा सकता है"। संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस एजुकेट गर्ल्स संस्था के कार्य समाज के लिए बहुत अच्छी बात है जो कि निशुल्क रूप से समाजसेवा कर रहीं है।,इस दौरान बेस्ट बलिका टीम को सम्मानित किया गया
उक्त कार्यक्रम में शिक्षक रामधन साहू,भुईमाड़ सचिव सुखेन्द्र कुमार वैश्य,संस्था के ब्लाक आफिसर शिवम सिंह बघेल , इनफेट आफिसर रामजी राठौर, फील्ड क्वाडिनेटर ललित यादव,राजकुमार बैस, वीर शंकराचार्य सिंह गैवटा, तेजबहादुर यादव, प्रभा पटवा सोनगढ़, के साथ बालिका टीम एवम गाँव के अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार आर पी सिंह द्वारा किया गया यह कार्यक्रम फील्ड क्वाडिनेटर ललित यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया था भुईमाड़ के अलावा यह कार्यक्रम धुरिया एवम केशलार मे भी आयोजित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ