सीधी:कुंए में गिरने से युवती की मौत ,11 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:कुंए में गिरने से युवती की मौत ,11 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम



सीधी:कुंए में गिरने से युवती की मौत ,11 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम



 सीधी।
जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम डुहुकुरिया में गत शनिवार को एक युवती की कुंए में गिरने से मौत हो गई। 
परिजनों के द्वारा बताया गया कि युवती शीला सिंह पिता सवाई लाल सिंह उम्र 18 वर्ष ग्राम डुहुकुरिया शनिवार को सुबह तकरीबन 6 बजे पानी भरने कुंए में गई थी। उसी दौरान कुंए में गिर गई और युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी पोड़ी में देने पर चौकी प्रभारी तेजभान सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए स्थल पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोंडी मर्चुरी भेज दिया गया।

11 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

युवती की मौत सुबह तकरीबन 6 बजे हुई लेकिन शव का पोस्टमार्टम 11 घंटे बाद शाम 5 बजे हुआ। मर्चुरी में मौजूद परिजनों सहित डाक्टर विकट सिंह द्वारा बताया गया कि स्वीपर नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। स्वीपर का इंतजार कर रहे हैं। बताया गया कि एक स्वीपर कुशमी में है जो रात्रि डियुटी करने के बाद भुइमाड़ चला गया है और पोंडी में स्वीपर नहीं है। इसलिए हमेशा शव का पोस्टमार्टम समय पर नहीं हो पाता है। मौके की नजाकत को देखते हुए चौकी प्रभारी तेजभान सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली से संपर्क कर स्वीपर बुलाया गया तब शाम 5 बजे युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ। तत्पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडी में स्वीपर पदस्थ करने की मांग भी प्रशासन से की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ