सरकारी नौकरी में निकली भर्ती:रेलवे में 10 वी पास के लिए बंपर भर्ती,जल्द करें आवेदन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकारी नौकरी में निकली भर्ती:रेलवे में 10 वी पास के लिए बंपर भर्ती,जल्द करें आवेदन



सरकारी नौकरी में निकली भर्ती:रेलवे में 10 वी पास के लिए बंपर भर्ती,जल्द करें आवेदन


अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है,रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें उसने योग्य और इच्छुक कैंडिडेट के लिए सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस वैकेंसी की घोषणा की है।जिसमें कुल वैकेंसी की संख्या 2,532 है. आवेदन की अंतिम तारीख 5 मार्च 2021 है. 10वीं पास कोई भी व्यक्ति नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है. वैकेंसी कई जगहों के लिए है. पुणे, मुंबई, सोलापुर, नागपुर और भुसवाल और 
यूनिट्स जैसे कैरिएज और मनमाड वर्कशॉप, परेल वर्कशॉप, मुंबई कल्याण डीजल शेड, वेगन आदि के लिए वैकेंसी निकाली गई है।


शैक्षणिक योग्यता:-

 आवेदक को कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. इसमें मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवेदक के होने चाहिए. यही नहीं आवेदक के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी नोटिफाइड ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

आयु की सीमा : 

आपको बता दें कि यदि आप इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आपकी उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन की फीस : 
आवेदक यदि सामान्य कैटेगरी से आते हैं तो आपको इसके लिए 100 रुपये की नॉन-रिफंडेबल ऐप्लीकेशन फीस देनी होगी. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और महिला आवेदकों को किसी ऐप्लीकेशन फीस फ्री रहेगा।


 आवेदन करने की प्रकिया:- 

जो अभ्‍यर्थी इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे इस लिंक पर जाएं... www.rrcer.com यहां ऑनलाइन ऐप्लीकेशन को भरने से पहले आप दिए गए निर्देशों पर एक नजर जरूर डाल लें. अपने दस्तावेजों में दी गई जानकारी के मुताबिक नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम आदि को भरने की जरूरत है. आवेदन करते वक्त लोगों को अपने सही मोबाइल और ई-मेल आईडी देना आवश्‍यक है।

एक नजर यहां भी:-


-कुल वैकेंसी 2,532 है.

-कैरिएज और वेगन: 258

-मुंबई कल्याण डीजल शेड: 53

-कुर्ला डीजल शेड: 60

-सीनियर DEE (TRS) कल्याण: 179

-सीनियर DEE (TRS) कुर्ला: 192

-परेल वर्कशॉप: 418

-मटुंगा वर्कशॉप: 547

-S&T वर्कशॉप, बाएकुला: 60

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ