मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 के पार,जानिए अपने शहर की पेट्रोल डीजल की कीमत
भोपाल।
लगातार पेट्रोल -डीजल की कीमतों पर बढ़ोतरी हो रही, लोंगो की जेब में ज्यादा असर पड़ने लगा, मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुचंने से न केवल आम-आदमी की हालत खस्ता हो गई है, बल्कि कारोबारियों के कारोबार पर भी असर पड़ा हैं। रविवार को भोपाल में एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 99.60 और नॉर्मल पेट्रोल 96.69 पैसे है। डीजल के दाम 87.20 रुपए प्रति लीटर है। डिंडोरी में एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 101.00 और नॉर्मल पेट्रोल 98.08 पैसे है। डीजल के दाम 88.50 रुपए प्रति लीटर है। ग्वालियर जिले में पेट्रोल लगभग 100 रुपए लीटर पर पहुंच गया है और डीजल भी 87 रुपए के पार पहुंच गया है। एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 99.69 पैसे, सादा पेट्रोल 96.05 रुपए एवं डीजल 87.08 रुपए बेचा गया।
मध्यप्रदेश की तुलना में उत्तरप्रदेश में डीजल 10 रुपए प्रतिलीटर एवं पेट्रोल 2.50 पैसे प्रतिलीटर सस्ता मिलता है, जिसके कारण यहां के लोग अगर कहीं बाहर जाते हैं वहीं डीजल भरा लेते और इसके साथ ही इन स्टेट से आने वाले लोग वहीं से टैंक फुल कराकर लाते है। ग्वालियर जिले में इन दिनों पेट्रोल की 2 लाख लीटर और डीजल की खपत 4 लाख 15 हजार लीटर रह गई है। पिछले एक साल में डीजल की खपत 40 फीसदी कम हुई है तो पेट्रोल की 15 फीसदी।
प्रमुख संस्था मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रदेश सरकार से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की मांग की है। मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव का कहना है कि दोनों पर यूपी व राजस्थान की तुलना में टैक्स अधिक लगाता है इसी की वजह से हमारी मांग है कि मप्र सरकार बजट में पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स में कटौती कर प्रदेश की जनता को राहत दे।
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. अब पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये हो गई है. डीजल के रेट में भी 29 पैसे का इजाफा होने के बाद डीजल की कीमत 79.35 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
बीते रविवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा हुआ था. इसके साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमश: 99.29 रुपये और 91.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत:-
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है
0 टिप्पणियाँ