पेट्रोल- डीजल के रेट में फिर हुई बढ़ोतरी, इस शहर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये
नई दिल्ली।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. रुक-रुक कर लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से पेट्रोल डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. राजस्थान के गंगानगर शहर में पेट्रोल की कीमतें बुधवार को भारत में सबसे अधिक 98.10 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल की कीमत 89.73 रुपये प्रति लीटर है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल की कीमत 25 पैसे तक बढ़ी है. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
-दिल्ली में पेट्रोल 87.60 रुपये और डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपये और डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल 88.92 रुपये और डीजल 81.31 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल 89.96 रुपये और डीजल 82.90 रुपये प्रति लीटर है.
- बैंगलूरु में पेट्रोल 90.53 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है.
- नोएडा में पेट्रोल 86.64 रुपये और डीजल 78.15 रुपये प्रति लीटर है.
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.31 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर है.
-पटना में पेट्रोल 90.03 रुपये और डीजल 82.92 रुपये प्रति लीटर है.
- लखनऊ में पेट्रोल 86.57 रुपये और डीजल 78.09 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे पता करें अपने शहर में दाम:-
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS से भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ