छः माह में हुई चार चोरियां नर्स के घर मे ताला तोड़कर लाखों का सामान किये थे पार, घटनाओं पर लगे रोक
शहडोल।
जिला मुख्यालय में चोरी की घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। छह महीने के अंदर एक ही मोहल्ले के चार घरों के ताले चोरों ने चटकाए और लाखों का सामान पार कर दिया। बीती एक जुलाई को किसान संघ के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के घर से तकरीबन दस से 12 लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरों ने पार कर दिए थे और अभी हाल ही में इसी वार्ड नंबर सात में जिला अस्पताल के पीछे फिर चोरों ने डॉक्टर्स कालोनी में धावा बोलकर तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सबसे अहम पहलू यह है कि वार्ड नंबर 07 आशीर्वाद कालोनी में छह माह में चार चोरी की घटनाएं हुई हैं पर पुलिस ने सिर्फ अपनी डायरी में ही इन घटनाओं को दर्ज करने की औपचारिकता पूरी की है। न तो चोरी का माल बरामद हुआ और न ही चोरों तक पुलिस पहुंची है।
दो जनवरी को हुई घटना सीसीटीवी में कैदः दो जनवरी की रात जिला अस्पताल के पीछे डॉक्टर्स कालोनी जिला अस्पताल परिसर के सरकारी आवास संख्या जी 2 में रहने वाली स्टाफ नर्स सरिता शर्मा अपने घर कोतमा में थीं उसी रात उनके घर के ताले ता़ेडकर सोने के जेवरात और बीस हजार रूपये चोरों ने अलमारी का लॉकर ता़ेडकर पार कर दिए। इसी आवास से सटे हुए दूसरे आवासों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इसी परिसर में रहने वाले अमरेंद्र सिंह और अतुल सिंह के आवास के ताले तोडकर जेवरात व नगदी पार की गई। सरिता शर्मा के आवास के बाहर सीसी टीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है पर चोर पुलिस की गिरफ्त में कब आ पाएंगे यह एक बड़ा सवाल है।
छह माह पहले हुई चोरी का नहीं हो पाया पर्दाफाशः शहर के इसी वार्ड नंबर सात में जिला अस्पताल के पीछे आशीर्वाद कालोनी में रहने वाले भाारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के आवास से एक जुलाई को अज्ञात चोरों ने सूने मकान में घुसकर दस लाख से अधिक कीमत के जेवरात पार कर दिए थे। इस घटना के छह माह बाद भी चोर पकड में नहीं आ पाए हैं। जबकि इस घटना के बाद श्री सिंह ने एसपी से लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तक चोरी की घटना का खुलासा कर उनके यहां से चोरी गए सामान को बरामद करने की गुहार लगा चुके हैं। जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल के पीछे वाला इलाका पॉश इलाके में आता है इसके बाद भी यहां चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्त तक नहीं होती है। इसके चलते चोर यहां सक्रिय हैं। चोरी की घटनाओं में शहर के अंदर इजाफा हो रहा है और कोतवाली पुलिस एक दम शांतावस्था में है। कई बार यहां के लोगों ने पुलिस गश्त की मांग की है पर किसी तरह से ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा के सहयोगी संगठन किसान संघ के जिलाध्यक्ष के यहां चोरी की घटना हुए छह माह बीत गए लेकिन किसी तरह से पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करने की जेहमत उठाने की कोशिश नहीं की।
इनका कहना है-
संदेही युवकों की पकड़ धकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिछले छह माह से शहर के अंदर चोरी की घटनाएं नहीं हुईं हैं लेकिन अचानक फिर इस तरह की घटनाएं होने से चुनौती तो है और जल्दी खुलासा भी करेंगे।
राजेशचंद्र मिश्रा
टीआई कोतवाली शहडोल
0 टिप्पणियाँ