औपचारिकता पूर्ण तक सीमित रहा अन्न उत्सव,कहीं फुल तो कहीं कटौती कर वितरण किया जा रहा खाद्यान,नदारत रहे नोडल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

औपचारिकता पूर्ण तक सीमित रहा अन्न उत्सव,कहीं फुल तो कहीं कटौती कर वितरण किया जा रहा खाद्यान,नदारत रहे नोडल



औपचारिकता पूर्ण तक सीमित रहा अन्न उत्सव,कहीं फुल तो कहीं कटौती कर वितरण किया जा रहा खाद्यान,नदारत रहे नोडल



(रवि शुक्ला)मझौली।

लंबे समय अंतराल के बाद चालू की गई षासन की योजनाएं मात्र औपचारिकता में सिमटी नजर आ रही है। एक ओर जहां कोरोना काल में मझौली ब्लाक अंतर्गत गरीब के खाद्यानों का कालाबाजारी किये जानें की षिकायतें मिल रहीं हैं वहीं कई महीनों बाद चालू किया गया अन्न उत्सव भी उपभोक्ताओं के समझ से परे है। एक ओर जहां कुछ दुकानों में सम्पूर्ण खाद्यान वितरित किया जा रहा हैं। वहीं कुछ दुकानों में खाद्यान कटौती कर वर्तमान में प्राप्त आवंटन अनुसार खाद्यान का वितरण किया जाना पाया गया वहीं अधिकांष दुकानों से नियुक्त नोडल नदारत रहे जब मीडिया द्वारा अन्न उत्सव दिवस 07 जनवरी को कुछ उचित मूल्य दुकान जिसमें भैंसवाही, पांड, बड़काडोल, खमचैरा का जायजा लिया गया जहां पर भैंसवाही एवं खमचैरा में नमक षक्कर के साथ पात्रता पर्ची अनुसार खाद्यान का वितरण किया जा रहा था। विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि इस माह के आवंटित खाद्यान में काफी कटौती की गई है। किन्तु पूर्व के षेष खाद्यान से माह जनवरी का वितरण किया जा रहा है। पांड विक्रेता षिवराज सिंह द्वारा बताया गया कि मुझे कुल 46 क्विंटल गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसको 3 किलो प्रति सदस्य के मान वितरित किया जा रहा है। वहीं बड़काडोल दुकान में माह दिसम्बर का खाद्यान वितरित किया जा रहा था। जबकि दुकान में काफी मात्रा में खाद्यान रखा हुआ था। विक्रेता निर्भय सिंह द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर 2020 एवं जनवरी 2021 का खाद्यान प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए दिसम्बर माह का वितरण किया जा रहा है। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा कहा गया कि पिछले माह का खाद्यान वितरण न कर अगले माह का खाद्यान वितरित किया जाना समझ से परे है। वहीं कोरोना काल में काफी कम खाद्यान प्राप्त होनें की बात बताई गई। इस दौरान भैंसवाही दुकान को छोड़ दिया जाय तो अन्य किसी भी दुकान में नियुक्त किये गये नोडल मौजूद नहीं पाये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ