सौम्या ज्योति फाइनेंस लिमिटेड को लेकर थाने में की गई शिकायत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सौम्या ज्योति फाइनेंस लिमिटेड को लेकर थाने में की गई शिकायत



सौम्या ज्योति फाइनेंस लिमिटेड को लेकर थाने में की गई शिकायत


जालसाजी के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की मांग


 सीधी।
नगर परिषद रामपुर नैकिन में सौम्या ज्योति फाइनेंस लिमिटेड की जालसाजी के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने को लेकर अधिवक्ता अनिल सिंह ने पीड़ित हितग्राहियों के साथ थाना प्रभारी को कल ज्ञापन सौंपा है। 
 जानकारी के अनुसार नगर परिषद रामपुर में गल्ला मंडी के पास तथाकथित संचालकों द्वारा सौम्या ज्योति माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड नामक संस्था खोलकर नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीणों को यह भरोसा दिया गया कि 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति जमा किए जाने पर 1 माह के भीतर साठ हजार रुपए कंपनी द्वारा दिए जायेंगे। उक्त कंपनी के संचालक समूह बनाकर भी लोगों से पैसे लेते थे, संचालकों द्वारा खाता धारकों से पैसे लेने के बाद दिनांक 2 जनवरी 21 को साठ हजार रुपए देने को कहा था लेकिन जब खाताधारक उक्त फाइनेंस कंपनी के आफिस पहुंचे तो ताला बंद मिला। जब स्थानीय कर्मचारियों को फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैनेजर का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में पता चला कंपनी संचालक सभी खाताधारकों और समूहों के पैसे लेकर भाग गया है। दस्तावेजों में कंपनी का पता हेड आफिस - चम्पा देवी पत्नी हृदय नारायण राय मैनपुरा दानापुर कैंट पटना बिहार 801503 भारत लिखा गया है। हालांकि यह जांच का विषय है लेकिन प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला जालसाजी एवं धोखाधड़ी का लग रहा है। पीड़ित खाताधारकों को शीघ्र न्याय मिले इसके लिए अधिवक्ता अनिल सिंह एवं अधिवक्ता अंबुज पाण्डेय ने उक्त तथाकथित संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाने का थाना प्रभारी रामपुर नैकिन से आग्रह किया है। साथ ही लोगों से ये अपील की है कि बिना सही जानकारी लिए किसी ऐसी कंपनी के झांसे में ना आएं जो लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर चंपत हो जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ