मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध उत्खनन व परिवहन करते जेसीबी मशीन के साथ दो ट्रैक्टर जप्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध उत्खनन व परिवहन करते जेसीबी मशीन के साथ दो ट्रैक्टर जप्त



मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध उत्खनन व परिवहन करते जेसीबी मशीन के साथ दो ट्रैक्टर जप्त



मझौली ।
मझौली क्षेत्र में जारी अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने की कवायद पुलिस थाना मझौली द्वारा लगातार जारी है जिसके तहत 9 जनवरी 2021  दिन शनिवार को मझौली थाना प्रभारी सतीश मिश्रा अपने हमराह  टॉप के साथ भ्रमण पर निकले हुए थे जहां चमराडोल बीटअंतर्गत ग्राम बोदारी टोला से एक जेसीबी मशीन के साथ 2 टेक्टर जप्त किए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमराडोल बीट के बोदारी टोला से बिना लीज के अत्याधिक गहराई तक जेसीबी मशीन से खुदाई कर टेक्टरो से परिवहन किया जा रहा था जो थाना प्रभारी के निगाहों से बच नही पाए एंव पुलिश गिरिफ्त में आ गए। पकड़ी गई जेसीबी मशीन जिसका नम्बर एमपी 53 जी ए3857 मालिक रामशिरोमणि भुजवा पिता फत्तेलाल भुजवा सा. चौफाल जिला सीधी बताई गई है। वही पकड़े गए गए टेक्टर जिसका नम्बर एमपी 53 ए ए 5548 लालचंद पिता रामाधार गुप्ता सा माड़ा जिला सिगरौली तथा एक विना नम्बर अज्ञात सांमिल है के खिलाप  मझौली थाने के अपराध क्रमांक 24/21 धारा 379,414,21(4)53(1,3,5) मध्यप्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम अपराध पंजीबन्ध कर    अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । बतादे जी जबसे श्री मिश्रा जब से मझौली थाने की कमान सवारे है लगातार अपराधियो पर कार्यवाही कर अपराधों पर लगाम लगाने की कवायत चालू कर रखें है।जिससे अपराधियो में खलबली मची हुई है । पकड़े गए मशीन एवं ट्रैक्टर की कार्यवाही में  थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के साथ प्रधान आरक्षक मनसुखलाल वर्मा,आरक्षक जयराम सौनी,उदय तिवारी, चूड़ामणि सिंह का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ