सीधी:असामाजिक तत्वों ने तोड़ा विद्यालय का ताला,सूचना के बाद भी जिम्मेदार नहीं आये झांकने

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:असामाजिक तत्वों ने तोड़ा विद्यालय का ताला,सूचना के बाद भी जिम्मेदार नहीं आये झांकने




सीधी:असामाजिक तत्वों ने तोड़ा विद्यालय का ताला,सूचना के बाद भी जिम्मेदार नहीं आये झांकने



सीधी।
रामपुर नैकिन विकासखण्ड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय झाला में कुछ अराजक तत्वों द्वारा तकरीबन 5 दिन पूर्व विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ दिया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना देने के उपरांत भी कोई अब तक झांकने नहीं आया है।
 ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे स्कूल के पिछले हिस्से के खिड़की से किताबें निकाल कर भाग रहे थे,  जिस पर वहीं बगल में रहने वाली एक महिला द्वारा उनको रोंकने की कोशिश की तब तक बच्चे किताब लेकर भाग गए। विद्यालय के पीछे वाले कमरे की खिड़की का राड एक गायब मिला है और कार्यालय का ताला भी टूटा हुआ है और किवाड़ खुला हुआ है। समाचार लिखे जाने तक ये पता नहीं चल पाया है कि विद्यालय में रखा सामान और सरकारी दस्तावेज सुरक्षित है कि नहीं। शंकुल प्रभारी दामोदर पटेल से फोन पर वारदात की घटना को जब बताया तो उन्होंने सूचना देने वालों को कहा कि अगर आप के पास एक ताला हो तो आप लगा दीजिए, मैं अब ज्यादा क्या कर सकता हूं।  




 बताते चलें कि पूरा एक साल बीतने को हो रहा है लेकिन अभी तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय झाला का ताला नहीं खुला है।  नए बच्चों का दाखिला तक नहीं कराया गया है और जो बच्चे अध्ययनरत हैं उनको शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त पुस्तकें तक का वितरण नहीं किया गया है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री विद्यालयों का विकास करने की घोषणा करते हैं वहीं ऐसे लापरवाह शिक्षकों के कारण सभी सुविधाएं बच्चों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। आज पांचवा दिन बीत रहा है लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी विद्यालय को देखने नहीं आए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ