सीधी जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, चार स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, चार स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी



सीधी जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, चार स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी



सीधी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 16.01.2021 शनिवार को समय 03ः30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक डॉ. सुजीत मिश्रा के साथ विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि सभी कक्षायें विधिवत संचालित मिली सभी विद्यार्थी मास्क लगाये हुये एवं शोसल डिस्टंसिंग का पालन करते हुये बैठे मिले। कक्षा 10वीं में विज्ञान विषय का अध्यापन शिक्षक पंचमुखी पाण्डेय द्वारा कराया जा रहा था। इसी प्रकार कक्षा 9 एवं 11, 12 की कक्षायें सभी संचालित पायी गई। 

  इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय हाईस्कूल लौआर, खुटेली एवं बरबंधा के साथ कुनझुनकला में छात्रों की संख्या अति न्यून पायी गई। प्राचार्य यह तर्क देते रहे कि बीते 15 तारीख को मकर संक्रांति पर्व के कारण एवं आज शनिवार होने के कारण छात्र विद्यालय में कम उपस्थित है। जब जिला शिक्षा अधिकारी अपने टीम के साथ नकझरकला पहुंचे तो छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय का साफ-सुथरा परिसर देखकर प्राचार्य विनोद कमार पाण्डेय की सराहना किये। सभी छात्रों को विद्यालय प्रांगण में एकत्रित कर उन्हें कक्षा 10वीं में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु एवं कक्षा 12 के सभी 47 छात्रों को 85 प्रतिशत से ऊपर रिजल्ट लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। छात्रों से संवाद किया गया जिसमें छात्रों का स्तर बहुत अच्छा पाया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी अपने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के ए.डी.पी.सी., एपीसी के सहित विद्यालय परिवार एवं प्राचार्य विनोद पाण्डेय को बधाई देते हुये उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जबकि लौआर, खुटेली, बरबंधा, कुनझुनकला के प्राचार्य को छात्रों की कम उपस्थिति के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ