ब्राह्मणों के खिलाफ स्लोगन से मचा बवाल
ललितपुर।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताने के लिए एक स्लोगन का सहारा लिया। लेकिन अब उस स्लोगन पर विवाद खड़ा हो गया है। कई संगठनाें के प्रदर्शन व विरोध को देखते हुए सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपियों पर एफआईआर की मांग पर अड़े हुए हैं।
ये पूरा मामला विकास खंड तालबेहट के ग्राम एवनी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश व खंड शिक्षा अधिकारी तालबेहट बृजेश सिंह स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करने गए हुए थे। विद्यालय के कक्ष में मां सरस्वती के चित्र के ऊपर दीवार पर एक स्लोगन लिखा हुआ था। जिसमें लिखा था- आपका कल्याण तो स्कूल की घंटी बजाने से होगा, मंदिर की घंटी बजाने से तो ब्राह्मण का कल्याण होता है। इस स्लोगन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। सोमवार को लोगों ने धर्म व जाति विशेष पर स्लोगन विद्यालय में लिखे जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्रधानाध्यापक व शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की।
ब्राह्मणों व हिंदूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक द्वारा जानबूझकर सौहार्द बिगाड़ने के लिए विद्यालय परिसर में स्लोगन लिखा गया है। वायरल फोटो में बीएसए एवं एबीएसए स्लोगन को पढ़कर हंसते हुए दिख रहे हैं। बीएसए, एबीएसए, स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि एवनी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राहुल व सहायक अध्यापक कादिर खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ