महाराष्ट्र में फिर कोरोना मरीज की संख्या में हो रहा इजाफा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाराष्ट्र में फिर कोरोना मरीज की संख्या में हो रहा इजाफा



महाराष्ट्र में फिर कोरोना मरीज की संख्या में हो रहा इजाफा

नई दिल्ली।
 महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। तीन दिनों के अंदर यहां पॉजिटिविटी रेट में 1% का इजाफा हुआ है। 27 जनवरी को महाराष्ट्र में 12.5% की रफ्तार से कोरोना मरीज मिल रहे थे, यह अब बढ़कर 13.9% हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर यहां 2,630 नए मरीज मिले। 1,535 लोग ठीक हुए, जबकि 42 की मौत हो गई। इस तरह से शनिवार को राज्य में 1052 एक्टिव केस बढ़े हैं। अच्छी खबर ये है कि देशभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 30 जनवरी की शाम 7 बजे तक 37 लाख 6 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दुनिया में सबसे तेज वैक्सीनेशन ड्राइव इस वक्त भारत में ही चल रही है। बाकी देश जहां 40-50 दिन पहले वैक्सीनेशन शुरू हो गया था, वहां भी इतना आंकड़ा नहीं पहुंचा है शनिवार को देश में 13 हजार 64 लोग संक्रमित पाए गए। 14 हजार 61 लोग रिकवर हुए और 128 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 7 लाख 47 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें 1 करोड़ 4 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। 1 लाख 54 हजार 312 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब 1 लाख 66 हजार 176 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ