भाजपा की रैली पर हुआ पथराव
कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी के बाद अब हिंसा की खबरें भी लगातार मिल रही हैं। कोलकाता में सोमवार को भाजपा के रोड शो पर पथराव हुआ। इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी शामिल थे। इस घटना के बाद, शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मिनी पाकिस्तान से आए लोग हमारी रैली पर पत्थर फेंक रहे थे। कोलकाता कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के लोग भी इसमें शामिल थे। लेकिन हमारे साथियों ने उन्हें जिस तरह खदेड़ा, वो देखने वाली बात थी। इससे मुझे मोदी जी की वो बात याद आई, जिसमें वे कहते हैं- घुस के मारा।' अधिकारी ने कहा कि इस रैली के लिए पुलिस की अनुमति ली गई थी। इसके बावजूद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। यह रणनीति काम नहीं करेगी, क्योंकि पश्चिम बंगाल के लोग हमारे साथ हैं। वे बदलाव चाहते हैं।
भाजपा नेताओं ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। टीएमसी की महिला विंग ने भाजपा नेताओं को काले झंडे भी दिखाए।
इससे पहले पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बीते 10 दिसंबर को तृणमूल (टीएमसी ) समर्थकों ने पथराव किया था। इसमें बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के कुछ नेता घायल हो गए थे।
0 टिप्पणियाँ