सरकार ने किसान के खेत खलिहान में डाला डाका: भदौरिया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार ने किसान के खेत खलिहान में डाला डाका: भदौरिया



सरकार ने किसान के खेत खलिहान में डाला डाका: भदौरिया
 
रामपुर नैकिन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न


 सीधी।
मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए तीन नए कानून फासिष्टवादी तरीके से बनाया है जिसका विरोध पूरे देश के किसान तो कर ही रहे हैं, विश्व के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी किसान हित के लिए तीनों काले कानून रद्द करने की ओर इशारा किया है।
उक्त आरोप राजेन्द्र भदौरिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने रामपुर नैकिन में कॉग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के यशस्वी नेता अजय सिंह राहुल पूर्व नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व एवं पूर्व मंत्री, विधायक कमलेश्वर पटेल, कमलेश्वर द्विवेदी पूर्व विधायक,पंजाब सिंह, तिलकराज सिंह सहित जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चिन्तामणि तिवारी, आनंद सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ज्ञान सिंह चौहान, लालचन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस इत्यादि के नेतृत्व में ये किसान-मजदूर आन्दोलन उन किसानों के समर्थन में आयोजित किया जा रहा है जो इस कड़कड़ाती ठंड में दिन एवं रात अपने बीवी, छोटे-छोटे बच्चों के साथ दिल्ली की सीमाओं पर सरकार से तीनों काले कानून रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
श्री भदौरिया ने बैठक सम्बोधित करते हुए कहा कि कानून जनहित के हों, जनता की मर्जी से बनाए जाते हैं जहां संसद इसे बहस कराकर पारित करती है तब महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ कानून बन जाता है। इस कृषि कानून में तो संसद में भारी हंगामा हुआ, सब कुछ वह हुआ जो इसके पहले संसद में नहीं हुआ था। प्रश्न यह उठता है कि जिनके लिए यह कानून बनाया गया हो वहीं खुश नहीं हैं तथा विरोध में करो या मरो तक पहुंच चुके हों तो ऐसे कानून को समाप्त ही कर देना चाहिए। परंतु यह सरकार का अहंकार है कि 60 किसानों की बलि लेने के वाबजूद कानून समाप्त नहीं हुआ।
 

13 को रामपुर ब्लाक में प्रदर्शन

ब्लाक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष डा. महेन्द्र तिवारी ने 13 जनवरी को रामपुर ब्लाक से कम से कम 3 हजार किसानों को सीधी पहुंचने की अपील करते हुए मण्डल, सेक्टर के साथ ही समस्त उन किसानों का आहवान किया जो इस काले कानून का विरोध का समर्थन करने के लिए अजय सिंह राहुल के साथ सीधी पहुंचें। 
बैठक में श्रीमती रंजना मिश्रा पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस, देवेन्द्र सिंह चौहान दादू अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, विनय सिंह महासचिव प्रान्तीय भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, के.जी.तिवरी पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस, रामलखन कुशवाहा एवं वीरेन्द्र इन्दिरा विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, पुष्पेन्द्र सिंह भाई जी, रमेश चतुर्वेदी, अनुराग सिंह, उमेश सिंह भरतपुर, अम्बिका सिंह, आसुतोष शुक्ला महामंत्री, मथुरा पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, हिमांशु शुक्ला बल्लेभाई, संतोष गुप्ता, लखन गुप्ता, शिवेन्द्र सिंह संतजी, सम्पति कुमार द्विवेदी, रामसजीवन यादव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश परिहार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ