डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम शतक के करीब - पंकज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम शतक के करीब - पंकज



डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम शतक के करीब - पंकज


सीधी।
 कांग्रेस आई टी एवं सोसल मीडिया सेल जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा की डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों की रफ्तार इस कदर बड़ रहीं है कि वो शतक के करीब पहुंच गई है वर्तमान शिवराज सरकार ने गरीब मजदूर, किसानों, व्यापारी, आम जनता की जेब पर  महगांई रूपी डाका डाल रही है हम बात करे डीजल पेट्रोल की तो यूपीए सरकार 2014 के समय कच्चा तेल 107 रू. डालर प्रति बैरल था और डीजल का दाम 55 रू. एवं पेट्रोल का दाम 71 रू. हुआ करता था हम बात करे आज की तो कच्चे तेल का दाम 42 रू. डालर प्रति बैरल है जहा हम डीजल की बात करे तो डीजल पैट्रोल में दौड़ लगी कोन किसको हराएगा डीजल के दाम जहा 84.60 रू. लगभग एवं पेट्रोल 94.39 रू. लगभग है वर्तमान में डीजल पेट्रोल के दाम बे लगाम हो गए हैं आम आदमी ऐसी महागाई में अपना जीवन यापन कैसे करेंगा इसके बारे शिवराज सरकार क्यु नही सोचती क्या महगाई रूपी दंश  एक उपहार है शिवराज सरकार का ?
कब तक आम जनता को हमारे मामा झूठ पर झूठ बोल कर ठगते रहेंगे। कांग्रेस आईटी सेल प्रमुख पंकज सिंह ने शिवराज सरकार से मांग की है कि पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम करते हुए आम जनता को राहत प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ