नगर परिषद प्रांगण में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण कार्यक्रम,विधायक धौहनी बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित
मझौली।
शासन द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को पीएम स्वानिध योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश में दो लाख से अधिक लाभार्थियों को ऋण वितरित होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आज 6 जनवरी बुधवार को इंदौर नगर पालिका में लाभार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी नगरीय निकायों में समय 3:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न कराया जाना था जिस के उपलक्ष में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली द्वारा परिषद प्रांगण में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि व नगर परिषद अध्यक्ष रूबी सिंह के अध्यक्षता में सुनियोजित ढंग से संपन्न कराया गया। जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों, पार्षद गण ,पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ योजना से लाभान्वित पथ विक्रेता भारी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम का श्रवण किए।मंच संचालन राजेश शर्मा द्वारा सुनियोजित ढंग से किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सिंह भदोरिया एवं नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारे नगर परिषद में 482 स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत हुए जिनमे से 259 सत्यापित किए गए 166 प्रकरण बैको को प्रेषित किए गए जिनमे से 88 स्वीकृत हुए तथा 52 पथ विक्रेता इस योजना से लाभान्वित किए जा चुके हैं । परिषद द्वारा पात्र पथ विक्रेताओं का अभी भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक पात्रों को इस योजना से लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ