अतिक्रमण हटाने गए नायब तहसीलदार की टीम पर हमला
सीधी।
सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बगैहा में नायब तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी अपने दल बल एवं पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे जहां जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था तभी अतिक्रमण किए हुए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जहां प्रशासनिक कर्मचारियों को अपने सुरक्षा के लिए तितर बितर होना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि बगैहा निवासी शंकर दयाल शर्मा पिता रघुनाथ शर्मा के आराजी क्रमांक 155/ 0.30 में शैलेंद्र पांडेय, सुमन पांडेय ने रास्ते में जबरन दीवाल बनाकर कब्जा किया गया था जिस पर न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान शर्मा परिवार के सभी सदस्य आक्रामक हो गए और पत्थर तथा डंडे बरसाने लगे।
इस घटना के बाद नायब तहसीलदार को और पुलिस बल बुलाना पड़ा तब जाकर हमलावर अपने घरों में छुप गए। खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला एवं पुलिस मौके पर मौजूद थी।
अभी कुछ दिन पहले तहसीलदार संघ द्वारा सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया था अगर इसी तरह प्रशासनिक अमले पर हमले होते रहे तो आम जनता का क्या होगा यह एक बहुत बड़ा सवाल उठता है।
इनका कहना है
नायब तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी द्वारा मुझसे बातचीत करके अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे जहां पुलिस बल भी भेजा गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव किया गया और हमले किए गए हैं इस तरह के कृत्य करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
हर्षल पंचोली
अपर कलेक्टर
0 टिप्पणियाँ