सांसद हिमाद्री सिंह करेंगी बाणगंगा मेले का उद्घाटन
शहडोल।
मकर संक्राति पर आयोजित होने वाले बाणगंगा मेला की तैयारियां अंतिम रूप में चल रही हैं। बाहर से आने वाले दुकानदारों ने अपने अपने तय स्थानों पर दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है। मेला नगरपालिका और जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। कलेक्टर सतेंद्र सिंह और नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे विशेष तौर पर इस मेले के आयोजन की तैयारी पर ध्यान दे रही हैं। पिछले दस दिनों से मेला मैदान को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन जुटा हुआ है। पूरे मेला क्षेत्र को समतल कर दिया गया है और यहां पर बिजली के खंभों को व्यवस्थित कर दिया गया है। हर तरह की तैयारियो ंको पूरा किया जा रहा है। मकर संक्रांति पर लगने वाले बाण गंगा मेले का उदघाटन सांसद हिमाद्रि सिंह करेंगीं इसके लिए उनसे बात हो चुकी है। इसके अलावा यह तय किया गया है कि जितने सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उसके हिसाब से हर दिन एक नया मुख्य अतिथि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे , सीएमओ अमित तिवारी और उनकी नगर पालिका की पूरी टीम अब 14 जनवरी के उदघाटन और मेला आयोजन की हर तैयारी पर नजर रख रही है। कलेक्टर इस बार स्वयं मेले को लेकर रूचि दिखा रहे हैं जिससे इस बार यह मेला अपनी छाप छोड़ सकता है। बाणगंगा मेला में अपनी दुकानें लेकर आने वाले दुकानदारों में भारी उत्साह है। कोरोना काल के बीच अब यह मेला लग रहा है। कोविड 19 के निर्देशों का पूरा खयाल रखते हुए दुकानदार अपनी दुकानें सजाने में जुटे हैं। कटनी से बैगिल्स की दुकान लेकर पहुंचे राकेश गुप्ता ने बताया कि वे बेहद खुश हैं। इनका कहना है कि नौ माह से क हीं भी किसी तरह से मेला प्रदर्शनी नहीं लग पाई अब इस मेले में दुकान लेकर आए हैं। इनका कहना है कि यह विराट नगरी है और यहां से हम कभी खाली और निराश नहीं गए हैं। मेले में बाहर से आने वाले दुकानदारों और शहर के लोगों के मनोरंजन का खयाल रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए नगरपालिका का सांस्कृतिक प्रभारी दल जुटा हुआ है। मेले में बुंदेलखंडी, छत्तीसगढ़ी गायकों को बुलाने की तैयारी है वहीं आर्केस्ट्रा पार्टी से भी बात चल रही है। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की है और 12 जनवरी तक कार्यक्रम फाइनल होने की बात कही जा रही है।
कोविड को ध्यान में रखकर है तैयारीः नगर पालिका के इंजीनियर देवकुमार गुप्ता का कहना है कि इस बार मेला ग्राउंड में आने वाले लोगों की भीड़ का दबाब ज्यादा न रहे इसके लिए सड़कें चौड़ी कर दी गई हैं। बिजली के खंभों को व्यवस्थित कर दिया गया है। तकरीबन एक हजार दुकानों को लगाने की व्यवस्था की जा राही है। ले आउट कर दिया गया है। बाहर से आने वाले दुकानदारों को उनके हिसाब से जगह देकर शिफ्ट किया जा रहा है। दो वाच टॉवर भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही मेला पर नजर रखने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम सांस्कृतिक मंच के नजदीक ही स्थापित किया गया है।
इनका कहना है-
मकर संक्रांति पर लगने वाले बाण गंगा मेला की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। बाहर से दुकानदार आ चुके हैं औरखेल तमाशे झूले लगकर तैयार हो चुके हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी फाइनल होने वाले हैं। मेले में सबके मनोरंजन का ख्याल रखा जा रहा है।
उर्मिला कटारे
नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल
0 टिप्पणियाँ