अतिक्रमण एवं गंदगी से परेशान लोग, सफाई व्यवस्था अनिवार्य
शहडोल।
शहर में जगह जगह कचरे के ढेर और गंदगी का आलम बना हुअ ा है तो वहीं शहर अतिक्रमण की भी चपेट में है। नगर पालिका प्रशासन मुख्य सड़क के दोनों ओर का अतिक्रमण तो हटा रही है पर उस जगह का जहां कलेक्टर के निर्देश हैं। शहर के अंदर बाकी जगह खुलेआम फुटपाथ पर दुकानदार कब्जा जमाकर रखे हैं साथ ही गंज बाजार में तो ऐसा लगता है मानो अतिक्रमण करने की छूट ही दे दी गई हो। लंबे समय से सरकारी मंडी की जमीन पर लोगों ने दुकान लगाकर कब्जा किया हुआ है इसके साथ ही नगरपालिका इनसे बराबर पैसा वसूल रही है पर अतिक्रमण हटाने की दिशा में काम नहीं हो रहा है। शहर के अंदर जयस्तंभ चौक से लेकर रेलवे स्टेशन और इंदिरा चौक तथा बलपुरवा बस स्टेंड वाली सड़क में खुलेआम दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण किए हैं। कुछ साल पहले नगरपालिका ने फुटपाथ बनाया था ताकि लोग इस पर चलकर खुद को सुरक्षित रख सकें लेकिन इस फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है और इस तरह से शहर की सड़केंे पूरी तरह से इनके कब्जे में हैं। शहर के चौराहों की बात करें तो यहां भी यही हाल है। चौराहों पर ट्रेफिक लाइट तो लगा दी गई है पर सिग्नल के हिसाब से व्यवस्था नहीं है। ट्रेफिक जहां ज्यादा है वहां अतिक्रमण की चपेट में सड़कें हैं। ऐसे में कई बार इंदिरा चौक में एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। यहां की स्थिति यह है कि बस स्टेंड जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण ने संकरा कर रखा है। नगर पालिका प्रशासन इस सब से अनजान बनने की कोशिश कर रहा है। शहर के अंदर जहां तहां कचरे के ढेर लगे हुए हैं जिसके चलते गंदगी का आलम बना हुआ है। लोग परेशान हैं पर इस ओर सफाई की जिम्मेदारी उठाने वाले अनदेखी कर रहे हैं। शहर के अंदर चाहे आशीर्वाद कालोनी हो या फिर प्रोफेसर कालोनी, सोहागपुर के वार्ड हों या फिर पुरानी बस्ती की नालियां सब जगह गंदगी है। सड़कों में गड्ढे हैं और इनमें जब पानी भर जाता है तो लोगों को आसानी से चलना मुश्किल होता है।
इनका कहना है-
शहर की सफाई व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है इसको लेकर हम काम कर रहे हैं पर कुछ जगह दिक्कत है तो दूर किया जाएगा। शहर के अंदर से अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।
अमित तिवारी
सीएमओ शहडोल
0 टिप्पणियाँ