महिला अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गुड्डी अभियान
सीधी।
जिला न्यायाधीश वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में म.प्र.पुलिस द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गुड्डी अभियान का सेल्फी प्वाइंट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में रखा गया। सचिव देवीलाल सोनिया ने बताया कि प्रदेश में 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की महिलायें अधिकांशतः यौन अपराधों का शिकार हो जाती है इसीलिये समस्त महिलाओं को जागरूक करने के लिये गुड्डी अभियान चलाया गया है। श्री सोनिया ने कहा कि सभी महिलाओं को अपने अधिकारों एवं उनकी रक्षा के लिये बने कानूनों का ज्ञान होना आवश्यक है। इस अवसर पर विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रशांत कुमार पाण्डेय, जिला सीधी की चाइल्डलाईन के समन्वयक अब्दुल कातिर खान, कल्पना सिंह, कमल सिंह, सूर्यभान यादव आदि उपस्थित रहे।
अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया द्वारा वन स्टॉप सेन्टर सीधी का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वन स्टॉप सेन्टर के प्रभारी सरस्वती तिवारी से वन स्टॉप सेन्टर के बारे में जानकारी ली तथा केन्द्र में निवासरत महिलाओं की जानकारी ली गई एवं उनकी समस्याएं सुनी गई व केन्द्र में पीडि़त महिलाओं को आवश्यकतानुसार विधिक सहायता दिये जाने निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ