झोपड़ी में रहने वाली गरीब बेवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस छावनी में तब्दील रहा अमिलिया
सीधी
जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेवा महिला के साथ गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार किया है। एक झोपड़े में रहने वाली महिला के साथ चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसके प्रायवेट पार्ट में सरिया डालने के मामले में पुलिस द्वारा सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले को लेकर कल सुबह से ही अमिलिया थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले भी मौके पर पहुंची थी।
क्या थी घटना:-
बताया गया है कि चार वर्ष पहले पति की मौत के बाद महिला दो बच्चों के साथ झोपड़ पट्टी में दुकान संचालन कर जीवकोपार्जन कर रही थी। शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे लल्लू कोल ने आवाज लगाकर पानी की मांग की। जिस पर महिला के द्वारा पानी न होने की बात कही, इस बीच लल्लू कोल के साथ भाईलाल पटेल व एक अन्य युवक जिसे महिला नहीं पहचानती ने टटिया तोड़कर झोपड़ी के अंदर प्रवेश किया और बारी-बारी से महिला के साथ बालात्कार किया गया। उसके बाद दरिंदगी का परिचय देते हुए, महिला के गुप्तांग में लोहे की सरिया को डाल दिया गया, जिससे रक्त स्त्राव होने के कारण वह बेहोश हो गई। जिस समय आरोपियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय उसकी छोटी बहन साथ में थी किंतु आसपास कोई बस्ती न होने के कारण वह हल्ला गुहार करके किसी को मदद के लिए भी नहीं बुला पाई।
हालत नाजुक होने पर किया गया रेफर:-
बाद में छोटी बहन आटो बुक कर दुष्कर्म पीड़ित अपनी बहन को लेकर अमिलिया थाना पहुंची जहां पुलिस के द्वारा बेहोशी की हालत में महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया। जहां से संजय गांधी मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया। रीवा में महिला का आपरेशन किया गया हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।
एएसपी ने दिया मानवता का परिचय:-
किस घटना के उपरांत अस्पताल में महिला के पास गर्म कपड़े न होने से वो ठंड के मारे कांप रही थी। जिसकी कपकापाती ठंड को देखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले स्वयं को रोंक नहीं पाई और अपना साल व जैकेट महिला को पहनाकर रेफर करवाया।
चारों आरोपी गिरफ्तार:-
वहीं घटना के उपरांत पूरा अमिलिया क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अमिलिया पुलिस के द्वारा चोरों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 376, 324, 452, 34 के तहत मामला पंजीवद्ध करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित को दी गई आर्थिक मदद:-
साथ ही पीडिता को पीड़ित प्रतिकाई योजना अंतर्गत जिला न्यायधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिसमें कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सदस्य हैं के माध्यम से 3 लाख आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित महिला को रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से एक लाख रुपये की तत्कालिक सहायता राशि प्रदाय की गई है।
कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी: मुख्यमंत्री:-
उधर भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जिन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
पीड़िता के परिजनों से मिली सांसद:-
सीधी सांसद रीति पाठक ने कल इस मामले की पीड़िता की मां एवं बहन से मुलाकात की तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया। मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि ये घटना मेरे लिए बेहद शर्मनाक और दर्दनाक है जो समाज को झकझोर देने वाली है। उन्होंने सीधी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि वो इस मामले के आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। सांसद रीति पाठक ने कहा कि वो इस मामले में उपचार कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है तथा अब पीड़िता की हालत पहले से कुछ बेहतर हुई है।
आरोपियों को मिले कड़ी सजा: कमलेश्वर
इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि उनके विधानसभा में इस तरह की ये पहली घटना है जिसकी वो कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
0 टिप्पणियाँ