गौवंश को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
शहडोल।
गोवंश को दुर्घटना से बचाने हेतु डिवाइडर की रेलिंग में सुधार कराना बेहद जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक ज्ञापन गो सेवकों ने सौंपा है। शहडोल शहर में बनी मॉडल रोड के बीच में बने डिवाइडर में बड़ी खामी सामने आ रही है। यह तकनीकी खामी है जिसे अटल कामधेनु गोसेवा संस्थान के संचालक गौरव राल्ही मिश्रा और उनके साथियों ने प्रशासन के सामने लाने का काम किया है। मांग की गई है कि लल्लू सिंह चौराहे से गणेश मंदिर तक रोड के बीच में डिवाइडर बनाया जाए। राजेंद्र टॉकीज से लेकर गर्ल्स कॉलेज तक मॉडल रोड में भी डिवाइडर बनाई जाए। डिवाइडर की रेलिंग और बेस के बीच इतना ज्यादा गैप है उसे दूर किया जाए। आए दिन गोवंश चारा चरने के लिए अपना सिर गैप के बीच में डालते हैं और फिर सिर नहीं निकल पाता है इसे दुरुस्त किया जाए। ज्ञापन सौंपते वक्त गौ सेवक मोहित गुप्ता, विकास जोतवानी,राहुल आर्य ,प्रिंस विश्वकर्मा मौजूद रहे। सोमवार को एक छोटी सी बछिया का सिर रेलिंग में फंस गया था और वह तड़पने लगी थी। इसकी सूचना प्राप्त होने पर गो सेवा संस्थान द्वारा रेस्क्यू कर बछिया का सिर निकाल कर बछिया की जान बचाई गई। अब तक की लगभग इस तरह की 100 से अधिक दुर्घटना हो चुकी हैं। पूर्व में भी गोसेवा संस्थान द्वारा कई बार ज्ञापन के माध्यम से नगरपालिका शीर्ष को सुधार हेतु निवेदन किया गया जिसमें आश्वासन तो मिला लेकिन अभी तक तो कोई सुधार नहीं हुआ।
0 टिप्पणियाँ