विंध्य अंतर्रष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का शुभारंभ,बैंगलोर व मुंबई के फ़िल्ममेकर्स ने की शिरकत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विंध्य अंतर्रष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का शुभारंभ,बैंगलोर व मुंबई के फ़िल्ममेकर्स ने की शिरकत



विंध्य अंतर्रष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का शुभारंभ,बैंगलोर व मुंबई के फ़िल्ममेकर्स ने की शिरकत


 सीधी

विंध्य इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल मध्य प्रदेश के दूसरे संस्करण का भव्य उद्घाटन 8 जनवरी को वैष्णवी गार्डेन, सीधी में हुआ। 
महोत्सव की शुरुआत उद्घाटन समारोह के अतिथि प्रमोद झा, शरदेंदु तिवारी, डॉ. राजेश मिश्रा एवं इंजी. आर.बी. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
महोत्सव के आयोजक डॉ अनूप मिश्रा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात सभी ने कला, सिनेमा और समाज पर अपनी बात रखी। महोत्सव में दक्षिण भारत से आए फ़िल्म निर्माताओं ने शिरकत की जिनमें बैंगलोर से अमुधवनान पी, महाराष्ट्र से चेतन पडोले, कर्नाटक से बड़ीगर देवेन्द्र शामिल थे। 
ओपनिंग फ़िल्म के रूप में लघु फ़िल्म टच की स्क्रीनिंग की गयी जिसने अतिथियों सहित तमाम दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव का संचालन शुभम पांडेय ने किया। सीधी शहर के मीडिया परिवार व दर्शकों ने महोत्सव में काफ़ी उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। फ़ेस्टिवल के डायरेक्टर प्रवीण सिंह चौहान ने जानकारी दी कि फ़ेस्टिवल के दूसरे दिन बैंगलोर और मुंबई से आए निर्देशकों की फीचर फ़िल्मों-  कोटा व तारा का प्रदर्शन किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ