कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
कार्यों की गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखने के दिए निर्देश
सीधी।
नए बस स्टैण्ड के प्रगतिरत कार्य के कारण बसों के सड़क पर खड़े होने के कारण जाम की स्थिति की समस्या हो रही थी। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा निर्माणाधीन नवीन बस स्टैण्ड सहित स्मार्ट सिटी अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बस स्टैण्ड के अंदर ही बसों के संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं जिससे सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकेगी। पुलिस अधीक्षक श्री कुमावत ने बस स्टैण्ड के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था बनने तक यातायात पुलिस को बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बसें क्रमबद्ध तरीके से ही खड़ी हो जिससे यातायात प्रभावित नहीं हो।
इसी प्रकार सूखा नाला के किनारे निर्माणाधीन सड़क का भी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सड़क से लगी हुयी शासकीय भूमियों के चिन्हांकन के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि शासकीय भूमियों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संविदाकार एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ