कोरोना जांच को लेकर बढ़ी जागरुकता
भोपाल।
कोविड संक्रमण की रफ्तार घटने लगी है। नवंबर - दिसंबर में रोजाना औसतन 300 नए कोविड संक्रमित मरीज मिल रहे थे। यह संख्या अब घटकर औसतन 150 हाे गई है। इसकी वजह नवंबर से जनवरी के बीच कोविड जांच कराने को लेकर जागरूकता 100 गुना से ज्यादा बढ़ी है। 1 से 7 नवंबर के बीच राजधानी में 5,521 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी। इनमें केवल 61 लोगों के नमूने ऐसे थे, जिन्होंने खुद की मर्जी से कोविड टेस्ट कराया था। यह आंकड़ा 1 से 7 जनवरी 2021 के बीच जांंचे गए 8742 नमूनों में 6396 हो गया है। यह खुलासा कोविड के आरटीपीसीआर सैंपल की पिछले तीन महीने की वीकली सैंपल रिपोर्ट की पड़ताल में हुआ है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि नवंबर - दिसंबर में अन्य महीनों की अपेक्षा ज्यादा कोविड संक्रमित मरीज मिले थे। उन्होंने बताया कि नवंबर से रोजाना औसतन 2 हजार से ज्यादा नमूने कोविड लिए जा रहे हैं, जिनमें 50 फीसदी नमूने आरटीपीसीआर तकनीक के हैं। जबकि 50 फीसदी नमूने रेपिड एंटीजन पद्धति के लिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ