डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान हुई मौत
ग्वालियर।
कोरोना संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है, कोरोना का ग्राफ अभी बढ़ता जा रहा है। हालांकि ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में काेराेना संक्रमण के कारण एक डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीनियर डॉक्टर सुरेश नीखरा की इलाज के दाैरान दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना काल में लगातार मरीजों को देखने वाले डॉ. नीखरा को संक्रमित होने के बाद पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था।
आशंका है कि वे किसी मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। वहीं शिवपुरी में रहने वाले 77 वर्षीय रामलाल ने भी संक्रमण के कारण रविवार को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह ग्वालियर में अभी तक कोरोना से 295 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, जिले में रविवार को 18 नए संक्रमित मरीज मिले।
0 टिप्पणियाँ