शहर में निकाली गई विशाल भगवा यात्रा,भगवामय हुआ सीधी शहर
स्वामी विवेकानंद जयंती पर विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा किया गया आयोजन
शहर के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित हुई सभा
युवा दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
सीधी।
स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती पर कल मंगलवार को हिंदू जागरण मंच सीधी के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में भागीदारी निभाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जिसमें मातृ शक्तियों की संख्या सर्वाधिक रही।
सर्वप्रथम शहर के छत्रसाल स्टेडियम में एकत्रीकरण हुआ जहां विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद हरिद्वार से आए मुख्य वक्ता संत आनंद प्रकाश ब्रह्मचारी महराज का उद्बोधन हुआ।
शहर में निकली भगवा यात्रा:-
अपरान्ह करीब 4.30 बजे से भगवा यात्रा रवाना हुई। भगवा यात्रा के आगे दर्जन भर झांकिया भी चल रही थीं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु थीं। झाकियों में भारत माता, स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई आदि के रूप में युवतियों ने हिस्सा लिया। मातृशक्तियों सहित लोगों ने पैदल भगवा यात्रा निकाली। भगवा यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर चौकी बनाकर भव्य स्वागत किया गया। मातृशक्तियों की टोली का भ्रमण अस्पताल तिराहा, सम्राट चौक, सराफा बाजार, पुराना हनुमान मंदिर, अमहा, पटेलपुल, लालता चौक, सोनांचल बस स्टैंड, गांधी चौक होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। वहीं पुरूष वर्ग की भगवा यात्रा छत्रसाल स्टेडियम से रवाना होकर मानस भवन, अस्पताल तिराहा, कलेक्ट्रेट चौक, संजय गांधी महाविद्यालय, जमोड़ी तिराहा, बाईपास होते हुए मड़रिया से वापस आकर फूलमती देवी मंदिर के पास मातृशक्तियों की यात्रा में सम्मिलित होकर छत्रसाल स्टेडियम में समापन हुआ। भगवा यात्रा में हजारों लोगों की सहभागिता रहने से पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा था।
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने निभाई सहभागिता:-
इस आयोजन में शामिल सामाजिक संगठनों में बाबा जय गुरूदेव धर्म संस्था, गायत्री परिवार, प्रजापति ब्रह्मकुमारी, जय माता दी संगठन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा, विश्वकर्मा महासभा, जायसवाल महासभा, पिछड़ा वर्ग संगठन, माउंटेन डांस ग्रुप, विंध्य पुनरोत्थान संघ, बजरंग सेवा समिति, भारत रक्षा मंच, शिवसेना, रामभक्त संगठन, हिंदू उत्सव समिति एवं समस्त सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति:-
छत्रसाल स्टेडियम में एकत्रीकरण के पश्चात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण हुआ जिसमें लोक गायिका अजिता द्विवेदी व मुनिराज विश्वकर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, वहीं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
0 टिप्पणियाँ