मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध रूप से बनाई एवं बेची जा रही महुआ की शराब पर की गई कार्यवाही
10 आरोपियों से 75 लीटर शराब की गई जप्त
मझौली।
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजूलता पतले के निर्देशन एवं एसडीओपी कुसमी मझौली आर के शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक सतीश मिश्रा द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी शनिवार को अवैध रूप से बनाई एवं बेचे जाने वाली महुआ की शराब पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य नगर परिषद मझौली अंतर्गत चुवाही छादे में छापे मार कार्यवाही की गई जहां से 10 आरोपियों के पास से लगभग 75 लीटर महुआ की शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम 34(1)के तहत कार्यवाही की गई है । पकड़े गए आरोपियों में अंबिका पति अर्जुन कंजर उम्र 32 वर्ष के पास से 7 लीटर, गुलाब कली पति झुन्नु कंजर उम्र 34 वर्ष के पास से 6 लीटर, दीपा पति अजय कंजर उम्र 33 वर्ष के पास से 10 लीटर, हीरालाल पिता बांकेलाल साकेत उम्र 38 साल के पास से 7 लीटर, राकेश सिंह पिता राम गोपाल सिंह उम्र 23 वर्ष के पास से 6 लीटर, बाबूलाल पिता रामलाल प्रजापति उम्र 35 साल के पास से 8 लीटर, रूपा सिंह पति नरेंद्र सिंह उम्र 29 साल के पास से 10 लीटर, हिंदी बाई पति रामलाल साकेत उम्र 34 साल के पास से 10 लीटर, पनिका पति कृष्णपाल कंजर उम्र 30 साल के पास से 10लीटर सभी निवासी साकिम चुवाही थाना मझौली के पास से हाथ भट्टी द्वारा बनाई एवं बेची जा रही महुआ की कच्ची शराब तथा सुनील गुप्ता पिता रामखेलावन गुप्ता उम्र 38 वर्ष साजिम चुवाही थाना मझौली के पास से 26 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर आबकारी एक्ट 34(1) के तहत कारवाही की गई की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक सतीश मिश्रा के साथ उप निरीक्षक शिवम दुबे, प्रधान आरक्षक 296 राम प्रकाश पटेल, प्रधान आरक्षक 24 नारायण सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक 181 मनसुखलाल वर्मा, आरक्षक 230 महेंद्र पटले का विशेष योगदान रहा। विदित हो कि जब से मझौली थाने की कमान उप निरीक्षक सतीश मिश्रा को सौंपी गई है लगातार अपराधों में लगाम लगाने के लिए पुलिस थाना मझौली द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही कर अपराधियों पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है जहां पर चोरी डकैती के साथ-साथ अवैध रूप से बिकने वाले मादक पदार्थों के बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हो चुकी है तथा अपराधियों से भयमुक्त क्षेत्र की जनता चैन की नीद लेने लगी है।
0 टिप्पणियाँ