नगरीय निकाय में कांग्रेस की होगी जीत-भदौरिया ,प्रषीक्षण कार्यक्रम लेकर कांग्रेस की हुई बैठक
मझौली।
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर आज 31 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ट नेता व कापरेटिव बैंक सीधी के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह (दीपू) तथा पूर्व जिला पंचायत सीधी अध्यक्ष कांगेस के वरिष्ट नेता चिन्तामणि तिवारी की उपस्थिति में चंन्द्रोदय पैलेस मझौली में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ट कांगेस नेता राजेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा पे्रस कांफेन्स के माध्यम से अवगत कराया गया कि नगर परिषद् मझौली रामपुर नैकिन चुरहट तथा नगर पालिका सीधी के चुनावी तैयारी को लेकर सेक्टर कमेटी का गठन किया गया है। जिसका 02 दिवसीय प्रषिक्षण 07 एवं 08 फरवरी को मझौली में आयोजित किया जायेगा। जिसमें चुनाव तैयारी की रणनीति बनाई जायेगी कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना है। इस अवसर पर श्री भदौरिया द्वारा यह भी बोला गया कि अगले चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी इस बार भी हमारी पार्टी चारों जगह मजबूती के साथ चुनाव लडे़गी और जीतेगी भी। मझौली नगर परिषद के 05 वर्ष के गतविधियों से अवगत कराते हुये मीडिया द्वारा कुछ सवाल किये गये जिसको लेकर इनके द्वारा बोला गया कि कुछ मामले में मुझे जानकारी नहीं है जिसे कमेटी में रखा जायेगा और कमेटी जो निर्णय लेती है। कांग्रेस कार्यकर्ता उसका सम्मान करते हैं। इस दौरान मीडिया द्वारा यह भी पूंछा गया कि क्या दागियों को आपकी पार्टी टिकट देगी जिस संबंध में श्री भदौरिया द्वारा कहा गया कि किसी के कहनें से कोई दागी नहीं हो जाता इसका समुचित जानकारी होनें के बाद कांगे्रस कमेटी निर्णय लेगी। उक्त अवसर पर कांगे्रस के वरिष्ट नेता राजेन्द्र सिंह भदौरिया, चिन्तामणि तिवारी, कांगे्रस पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह (दीपू) के साथ मदनमोहन तिवारी, रामकुमार सिंह, इन्द्रबहादुर सिंह, सुधीन्द्र षुक्ला, प्रदीप दीक्षित, इन्द्रबली सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र तिवारी, महेन्द्र सिंह गौतम, भूपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, ललित श्रीवास्तव, रूबी सिंह, विदेष सिंह, जगतभान यादव, दीपक सिंह, धमेन्द्र सिंह, इन्द्रभान रजक, रत्नेष साकेत, आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ