सोन नदी तट पर मकर संक्रान्ति के मेले में लगा प्रतिबंध,जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश, जानिए क्या थी बजह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोन नदी तट पर मकर संक्रान्ति के मेले में लगा प्रतिबंध,जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश, जानिए क्या थी बजह



सोन नदी तट पर मकर संक्रान्ति के मेले में लगा प्रतिबंध,जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश, जानिए क्या थी बजह



दुकान लगाने की तैयारी में लगे व्यापारियों में छाई मायूसी

 सीधी

मकर संक्रान्ति पर हर वर्ष लगने वाले मेले पर भी इस वर्ष कोरोना का ग्रहण लग गया है। सोन नदी के विभिन्न तटों पर लगने वाले मेले के आयोजन में प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यालय कलेक्ट्रेट एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी का पृ.क/19/आर डी एम/2021 सीधी जनवरी 2021 के आदेश के अनुसार कल जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी द्वारा कोविड-19 जारी गाइडलाइन की कंण्डिका 15 के पैरा ( घ) जिले में आगामी आदेश तक धार्मिक स्थलों एवं मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध रहने का उल्लेख किया है। उक्त गाइडलाइन के अनुसार आगामी आदेश तक धार्मिक स्थलों पर मेले के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। यह व्यापारियों के लिए बहुत दुखद समाचार है। मेले में दुकान लगाने की तैयारी में जुटे व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। क्या करें कहीं ना कहीं तो उनके पेट का भी सवाल रहता है। वहीं देखने की बात होगी कि यह आदेश कितना कारगर साबित होता है। जिन अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी जिम्मेदारी में खरे उतरते हैं या नहीं ये तो 14 जनवरी को ही सामने आयेगा। लोगों का कहना है कि आखिरकार राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर क्यों प्रतिबंध नहीं लगता ? क्या वहां पर भीड़ इकट्ठा नहीं होती ? फिर भी प्रशासन राजनीतिक दलों पर ध्यान नहीं देता। उप खंड अधिकारी सिहावल ने जारी आदेश में ग्राम पंचायत खड़बड़ा,मरसरहा,बमुरी,खुटेली, कुनझुन कला,डढिया,महुआर में लगने वाले मेले पर प्रतिबंध लगाने आदेश जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ