विंध्य अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का सीधी में हुआ भव्य समापन,देश भर के फिल्म निर्माता निर्देशकों को किया गया सम्मानित
सीधी।
शहर में चल रहे तीन दिवसीय द्वितीय विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शहर के वैष्णवी गार्डन में रविवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद रीती पाठक, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा,ब्रजेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कला प्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें कहा कि विंध्य में फिल्म निर्माण के लिए सैकडों स्थान हैं जहां फिल्मांकन किया जा सकता है। उन्होनें सीधी जैसे शहर में विंध्य फिल्म महोत्सव का आयोजन करनें वाले डॉ. अनूप मिश्रा, नीरज कुंदेर, प्रवीण सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर ऐसे लोग प्रयास नहीं करेंगे तो विंध्य की कला एवं संस्कृति को कौन संरक्षित करेगा और इसको कौन आगे बढ़ाएगा। श्री शुक्ला ने कहा कि हमारी विंध्य की बोली और कला संस्कृति को आगे ले जानें की जरूरत है। सीधी में जिस तरीके से बाल कलाकार मान्या पाण्डेय नें गीतों की प्रस्तुति की है उससे हम यह कह सकते हैं कि हमारे यहां बच्चों से लेकर वृद्धों तक कला कूट-कूट कर भरी है बस इनकी प्रतिभा को निखारनें का अवसर मिलना चाहिए।
उन्होनें कहा कि जो भी बड़े-बड़े फिल्म एक्टर हैं उनकी जीवनी पढ़े तो वो भी ऐसे ही कभी साधारण व्यक्ति थे। उन्हें अवसर मिला तो वह पूरे देश में छा गए। श्री शुक्ला नें कहा कि विंध्य विकास की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में हमारा विंध्य समृद्धशाली बनेगा और लोग इसका उदाहरण देंगे। उन्होने कहा कि सीधी और रीवा की रोड़ में जो भी इंजीनियरिंग निर्माण कार्य में होती है उसका सभी का इस्तेमाल हुआ है। मोहनिया में सुरंग बननें से यह रोड मुंबई और पुणे की तरह दिखेगी। श्री शुक्ला नें कहा कि सीधी और सिंगरौली की रोड का नया टेंडर हो गया है। जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उक्त महोत्सव में आए अतिथियों को डॉ. अनूप मिश्रा, इंजीनियर आरबी सिंह, अखिलेश पाण्डेय, राकेश दुबे, नीरज कुंदेर के द्वारा साल श्रीफल एवं स्मृत चिन्ह भेंट किया गया।
फिल्म महोत्सव में बाल कलाकार मान्या पाण्डेय एवं श्रृजन मिश्रा के द्वारा मनमोहक बघेली गीतों की प्रस्तुति की गई। जिसको सुनकर पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें लोक गायिका मान्या पाण्डेय को अपनें पास बुलाकर सम्मानित किया व बधाई दी। फिल्म महोत्सव में आए देश भर के फिल्म निर्माता-निर्देशक अमुधवनन पी. चेन्नई, कुमार राज मुंबई, बडिगर देवेन्द्र कर्नाटक, चेतन पड़ोले महाराष्ट्र, गौरव साथ इंदौर को पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें शील्ड देकर सम्मानित किया।
विंध्य में पर्यटन और कला संस्कृति का पर्याप्त भंडार:-
विंध्य फिल्म महोत्सव में देश भर से आए निर्माता-निर्देशकों के साथ आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें कहा कि विंध्य में पर्याप्त पर्यटन और कला संस्कृति का भंडार छिपा हुआ है। जिसको प्रचारित करनें की जरूरत है। बिना ब्रांडिंग के लोग आकर्षित नहीं होते। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जब बाहर से कोई बड़ा नेता आता था तो हम लोग कहते थे कि सफेद शेर की भूमि में आपका स्वागत है। विंध्य का नाम पूरे विश्व में सफेद शेर के नाम से जाना और पहचाना जाता है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि सिर्फ भौतिक संशाधनों से काम नहीं चल सकता। जब तक हमारी कला और संस्कृति का विस्तार नहीं होता। दक्षिण के रिजनल फिल्मों के अभिनेता मुख्यमंत्री तक बने हैं। इससे रिजनल फिल्म का महत्व समझ में आता है। बघेली बोली में भी फिल्म बनानें की जरूरत है। ताकि हमारे यहां की कला संस्कृति का विस्तार हो और स्थानीय कलाकारों को भी बेहतर अवसर मिल सके।
0 टिप्पणियाँ