रंजिश के चलते किसान को गोलियों से भूना छेत्र में फैली सनसनी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रंजिश के चलते किसान को गोलियों से भूना छेत्र में फैली सनसनी



रंजिश के चलते किसान को गोलियों से भूना छेत्र में फैली सनसनी


लखनऊ।
 अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ में रंजिश के चलते शनिवार को खेत से चारा लेकर आते किसान को बाइक सवार दो लोगों ने गोलियों से भून डाला। किसान की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भिजवाया। सूचना पर एसपी ग्रामीण, सीओ और इंसपैक्टर घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गांव मऊ निवासी 48 वर्षीय सत्यपाल पुत्र कृपाल सिंह की गांव के ही आकाश से रंजिश चली आ रही है। शनिवार को दोपहर तीन बजे सत्यपाल खेत से पशुओं के लिये चारा बुग्गी में रखकर गांव आ रहा था। रास्ते में बाइक पर आकाश अपने एक अन्य साथी के साथ मिला जिसने सत्यपाल को गोली मार दी। गोली लगने पर सत्यपाल बुग्गी को छोड़कर घर की ओर भागा। पीछा कर इन दोनों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर सत्यपाल को गिरा लिया। उसके सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। गोलियों की आवाज और चीख पुकार सुनकर ग्रामीण व परिजन पहुंचे तो दोनों आरोपी मौके से बाइक लेकर भाग गये। मृतक की पत्नी देववती के अनुसार करीब साढ़े सात साल पूर्व आकाश के पिता तालेवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तालेवर के खिलाफ कई संगीन मुकद्दमें दर्ज थे। इसमें मृतक का भतीजा संजू जेल में हैं। इसी को लेकर आकाश हमारे परिवार से रंजिश मानता था। घटना की सूचना पाकर खैर थाने के इंसपैक्टर अजेन्द्र यादव आईपीएस, सीओ विकास कुमार आईपीएस और एसपी ग्रामीण शुभम पटेल मौके पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों व मृतक की पत्नी से पूछताछ की। एसपी ग्रामीण ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा कायम किया जा रहा है। शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।

 रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ