मंदिर के प्रतिमाओं की तोड़फोड़,अराजक तत्वों की धर पकड में जुटी पुलिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंदिर के प्रतिमाओं की तोड़फोड़,अराजक तत्वों की धर पकड में जुटी पुलिस



मंदिर के प्रतिमाओं की तोड़फोड़,अराजक तत्वों की धर पकड में जुटी पुलिस


सीधी।
जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडख़ुरी स्थित जुड़ा नाला के समीप स्थित जुड़ा धाम मां भगवती मंदिर के अंदर विराजमान प्रतिमाओं के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई। घटना की जानकारी आज सुबह मिलते ही लोगों का हुजूम मंदिर परिसर में जमा हो गया। मंदिर के बाहर मां भगवती की प्रतिमा, भगवान श्री गणेश की प्रतिमा एवं अन्य प्रतिमाएं खंडित हालत में पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही रुद्रम सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी भी अपनें साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान लोगों की जन भावनाएं घटना के कारण काफी आहत थीं। साथ ही पडख़ुरी क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना रामपुर नैकिन थाना एवं चुरहट/रामपुर नैकिन एसडीएम को दी गई। रूद्रम सेवा संस्थान के सहयोगियों नें रामपुर नैकिन थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात की और घटना से उपजे हालात की जानकारी दी। पुलिस को अराजक तत्वों को पकडऩें के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। यदि उक्त समयावधि में अपराधियों पर कोई कार्यवाई नहीं की गई तो रुद्रम सेवा संस्थान मौन आंदोलन शुरू करेगा।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप तिवारी, प्रज्जवल तिवारी, आकाश सिंह, संदीप आदि उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों नें आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जुड़ा धाम मां भगवती मंदिर क्षेत्रीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र बिंदु हमेशा से ही रहा है। यहां हमेशा पूजा-अर्चना की जाती है। अराजक तत्वों द्वारा सुनियोजित साजिस के तहत मंदिर में देर रात प्रतिमाओं की तोडफ़ोड़ कर उन्हें खंडित किया गया है। ऐसे में आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ