सीधी जिले के परीक्षा परिणामों में वृद्धि के लिए विद्यालयों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त, जानिए किसको कहाँ मिली स्कूल
सीधी।
म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय खुल चुके है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षायें नियमित रूप से संचालित है। कक्षा 9 और 11वीं की कक्षायें उपलब्ध भवन और स्थानीय निर्णय के आधार पर संचालित किये जा रहे है। विद्यार्थी माता-पिता की लिखित सहमति प्राप्त कर विद्यालय आ रहे है। सीमित संसाधनों के होते हुये भी विगत वर्ष जिले में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में सर्वाधिक वृद्वि 27.84 प्रतिशत परिलक्षित हुई साथ ही हायर सेकेण्डरी में भी परीक्षा परिणाम में 4.71 प्रतिशत वृद्धि के साथ सम्भाग में प्रथम एवं राज्य में 13वां स्थान रहा। उपरोक्त परिणाम सतत मानीटरिंग एवं शिक्षा विभाग के प्रयासों से सम्पन्न हुआ।
इस वर्ष भी गत वर्ष की उल्लेखनीय प्रगति में और बढ़ोत्तरी हेतु कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर 50 विद्यालयों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। यह विद्यालय नामांकन की दृष्टि से बड़े विद्यालय, मांडल स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या विद्यालय एवं विशिष्ट विद्यालय है। प्रभारी अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह में आवंटित विद्यालय का न्यूनतम दो बार अकादमिक भ्रमण किया जाना है।
विद्यालय में अकादमिक भ्रमण के समय कमी ढूढ़ना एवं कार्यवाही करना या प्रस्तावित करना नहीं बल्कि पायी गई कमी को प्राचार्य एवं स्टाफ से चर्चा कर दूर करना है। इसके साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता, परीक्षा परिणाम में वृद्धि, विद्यालय की अधोसंरचना विकास की कार्ययोजना तैयार कराना एवं प्राचार्य और स्टाफ से क्रियान्वयन हेतु रणनीति बनाना है। मैरिट में अधिकाधिक स्थान प्राप्त करने, छात्रों को नीट ध्जे.ई.ई. परीक्षा, कक्षा 12वीं के बाद उच्च स्तरीय संस्थान में प्रवेश, अच्छे खिलाडी, प्रदेश एवं राष्ट्रहित कि लिये जिम्मेदार नागरिक बनने के लिये छात्रों को शैक्षणिक काल खण्ड उपरांत प्रोत्साहन देना, विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने एवं विद्यालय का अकादमिक वातावरण तैयार करने के लिये नवाचार एवं सहयोग प्रदान करना, विद्यालय की तात्कालिक आवश्यकता स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन एवं अन्य विभाग प्रमुख से समन्वय कर पूर्ति करने का प्रयास करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले को शा.उ.मा.वि. उत्कृष्ट सीधी का, एस.डी.एम. सिहावल सुधीर कुमार बेक को शा.उ.मा.वि. उत्कृष्ट सिहावल का, एस.डी.एम. गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा को शा.मांडल स्कूल सीधी एवं शा.उ.मा.वि. उपनी का, एस.डी.एम. मझौली आनंद सिंह राजावत को शा.मांडल स्कूल मझौली, शा.उ.मा.वि. उत्कृष्ट मझौली एवं शा.उ.मा.वि. कन्या मझौली का, एस.डी.एम. चुरहट अभिषेक सिंह को शा. मांडल स्कूल रामपुर नैकिन, शा.उ.मा.वि. उत्कृष्ट रामपुर नैकिन एवं शा.उ.मा.वि. कन्या चुरहट का, एस.डी.एम. कुसमी आर.के. सिन्हा को शा.उ.मा.वि. कन्या कुसमी एवं शा.उ.मा.वि. उत्कृष्ट कुसमी का, एस.डी.ओ. जलसंसाधन आर.आर. सिंह को शा.उ.मा.वि. टिकरी का, महाप्रबंधक म.प्र.ग्रा.सवि.प्रा. सीधी एम.पी.एस. परिहार को शा.उ.मा.वि. महखोर एवं शा. हाईस्कूल बम्हनी का, नायब तहसीलदार चुरहट मणिराज सिंह बागरी को शा.उ.मा.वि. कघवार का, तहसीलदार सिहावल माईकल तिर्की को शा. हाईस्कूल कन्या सिहावल एवं शा.उ.मा.वि. कन्या हिनौती का, कार्यपालन यंत्री आरईएस हिमांशु तिवारी को शा.उ.मा.वि. खिरखोरी एवं शा.उ.मा.वि. धुम्मा का, नायब तहसीलदार बहरी हिमांशु शुक्ला को शा.उ.मा.वि. तरका एवं शा.उ.मा.वि. पोखरा का, सीईओ जनपद कुसमी श्रीनिवास द्विवेदी को शा.उ.मा.वि. टमसार एवं शा.उ.मा.वि. कमछ का, नायब तहसीलदार सिहावल प्रदीप सिंह को शा.उ.मा.वि. अमिलिया एवं शा.उ.मा.वि. हटवा खास का, नायब तहसीलदार मड़वास रोहित सिंह परिहार को शा.उ.मा.वि. गिजवार, शा.उ.मा.वि.मड़वास एवं शा.उ.मा.वि. पथरौला का, उपसंचालक कृषि राजेश सिंह शा.उ.मा.वि. कन्या गाड़ा एवं शा. हाईस्कूल खैरा का, तहसीलदार कुसमी संजय मरकाम को शा. मांडल स्कूल कुसमी का, नायब तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा को शा.उ.मा.वि. सेमरिया एवं शा.उ.मा.वि. पनवार का, नायब तहसीलदार हनुमानगढ सुधीर मोहन अग्रवाल को शा.उ.मा.वि. हनुमानगढ एवं शा.उ.मा.वि. खड्डी का, जिला आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराडे को शा.उ.मा.वि. खाम्ह एवं शा.उ.मा.वि. चौफाल का, जिला पंजीयक अभिषेक सिंह बघेल को शा.उ.मा.वि. क्र.-2 सीधी को, सीईओ जनपद पंचायत सिहावल अनिल तिवारी को शा. मांडल स्कूल सिहावल एवं शा. हाईस्कूल कोदौरा का, जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी को शा.उ.मा.वि. बरम्बाबा का, जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह को शा. हाईस्कूल कन्या रामपुर नैकिन एवं शा.उ.मा.वि. कन्या रामपुर नैकिन का, तहसीलदार रामपुर नैकिन लक्ष्मण पटेल को शा.उ.मा.वि. कन्या बघवार का, प्रभारी तहसीलदार मझौली बी.के. पटेल को शा.उ.मा.वि. चमराडोल का, जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा को शा.उ.मा.वि. कन्या सीधी का, जिला रोजगार अधिकारी अंगूरी ठाकुर को शा.आ. कन्या हाईस्कूल सीधी का तथा प्र. तहसीलदार बहरी आंचल अग्रहरि को शा.उ.मा.वि. बहरी एवं शा.उ.मा.वि. कन्या पतुलखी का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डॉ. सुजीत कुमार मिश्र सहायक जिला परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी मोबाईल नम्बर 9425836051, 7000841825 उपरोक्तानुसार सपोर्ट प्रदान करेंगें।
0 टिप्पणियाँ