भेल में खाली जमीन पर कर रहे अतिक्रमण
भोपाल।
भेल नगर प्रशासन टाउनशिप में खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमणकारियों को हटा नहीं पा रहा है। खाली पड़ी जमीन पर झुग्गियां तनती जा रही हैं, लेकिन प्रशासन एक सिरे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। एकता नगर, पिपलानी, बरखेड़ा सहित भेल टाउनशिप की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हैं। कभी-कभार भेल नगर प्रशासन लोगों की शिकायत खानापूर्ति के लिए अतिक्रमण विरोध मुहिम चलाता है, लेकिन इससे पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटता है। स्थिति यह कि भेल में खाली जमीन देखकर अतिक्रमणकारी लोगों से कब्जा करा देते हैं। इसकी खबर भेल नगर प्रशासन को नहीं लग पाती है। इससे आए दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जंबूरी मैदान हो या फिर भेल टाउनशिप के 14 बाजार। सभी जगह स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण है। बाजारों की सड़कों पर खाद्य पदार्थों के ठेले लगने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं खाली जमीन पर झुग्गियां बनने से भेल की जमीन कम होती जा रही है। टाउनशिप में अभी ढाई हजार एकड़ जमीन खाली पड़ी है, भेल नगर प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जमीन पर अतिक्रमण न होने दे, लेकिन अतिक्रमणकारी धीरे-धीरे करके अतिक्रमण कर लेते हैं। जब तक भेल नगर प्रशासन को खबर मिलती है, तब तक अतिक्रमणकारी किसी न किसी को बसा देते हैं। इसी तरह टाउनशिप में सभी जगह अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। भेल की तीनों प्रतिनिधि यूनियन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक), भेल ऑल इंडिया एंप्लाई यूनियन (एबु) और भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के पदाधिकारी भी भेल टाउनशिप में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायत भेल प्रबंधन के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ी मुहिम चलाकर अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया गया है। इस संबंध में भेल के वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि जल्द ही भेल नगर प्रशासन के अधिकारियों को सूचित कर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ