कौटिल्य एकेडमी शाखा सीधी का हुआ भव्य शुभारंभ,आई. ए .एस,आई. पी .एस,एम .पी. पी. एस. सी की तैयारी के लिए नही जाना पड़ेगा बाहर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कौटिल्य एकेडमी शाखा सीधी का हुआ भव्य शुभारंभ,आई. ए .एस,आई. पी .एस,एम .पी. पी. एस. सी की तैयारी के लिए नही जाना पड़ेगा बाहर




कौटिल्य एकेडमी शाखा सीधी का हुआ भव्य शुभारंभ,आई. ए .एस,आई. पी .एस,एम .पी. पी. एस. सी की तैयारी के लिए नही जाना पड़ेगा बाहर


सीधी।

-नव वर्ष 2021 पर सीधी जिले के छात्र-छात्राओं के लिए खुशियाँ लेकर आया है जो छात्र छात्राएं ग्रेज्युशन पी जी की पढ़ाई करके सिविल सर्विसेस की तैयारी करने के लिए बड़े शहरों  जबलपुर, भोपाल,इंदौर जाते थे ऐसे में अब सीधी शहर में भी ज्योत्सना स्कूल के बगल में संचालित नामी कोचिंग सेंटर कौटिल्य एकेडमी  छात्र-छात्राओं को  सिविल सर्विसेस की तैयारी कराने अपनी एकेडमी की शुरुआत कर चुका है जिसका भव्य शुभारंभ आज सोमवार को मुख्य अतिथि रजनीश त्रिपाठी(एक्साइज इंस्पेक्टर)शहडोल विशिष्ट अतिथि दिव्यांचल सिंह बाघेल, गणेश चंद्रवंशी(सहकारिता विभाग)आदित्य वर्मा(आर्या कालेज प्राचार्य)मनीष द्विवेदी, की उपस्तिथी में हुआ शुभारंभ अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस दौरान  मुख्य अतिथि रजनीश त्रिपाठी ने कहा की यह संस्था आज सीधी जिले के रूप में खुल रही है बहुत बड़ी उपलब्धि है बहुत बच्चे जो बाहर नही जा सकते सिविल सर्विसेस के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं तैयारी के लिए यह कोचिंग सेंटर बेहतरीन माध्यम साबित होगा ज्ञान अगर अर्जित कर लिया तो सबसे बड़ी दौलत है सीधी जिले में जो कमी थी इस संस्था से पूरी हुई है पूर्व में कलेक्टर रहे विशेष गढ़पाले जी ने कौटिल्य एकेडमी के माध्यम से निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की थी तब के बाद आज शुरुआत हुई त्रिपाठी ने उपस्तिथ छात्र-छात्राओं से कहा कि तैयारी करिये उच्च मनोबल बनाए रखिये अगर आप सब अच्छे से पढ़ लिए तो जिंदगी में आप जहां भी रहेंगे अच्छे से रहेंगे इस दौरान संस्था के वरुणेन्द्र तिवारी(डायरेक्टर) शहडोल सीधी,प्रभात द्विवेदी(ब्रांच हेड बुढा़र),रोहित चतुर्वेदी(ब्रांच हेड सीधी),प्रदीप गुप्ता,विकास त्रिपाठी,सौरभ जोशी,सुभाष सोनी,आदित्य तिवारी,प्रमोद सिंह,दिलीप सिंह सहित संस्था के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ