जनपद सभागार में दी गयी पंचायत इंस्पेक्टर को भवभीनी विदाई
जनपद अध्यक्ष ,एवम मुख्यकार्यपालन अधिकारी की विशेष उपस्तिथी में हुआ विदाई समारोह
(संतोष तिवारी)कुसमी।
विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना,पर जहाँ भी जाना ,अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.....ऐसे ही सरल सहज व्यक्तित्व के धनी कुसमी जनपद में पंचायत इंस्पेक्टर के पद में रहे दयाराम लोधी के सेवानिवृत्त होने पर जनपद पंचायत कुसमी की ओर से समारोह के माध्यम से सम्मान पूर्वक भवभीनी विदाई दी गई जनपद पंचायत कुसमी में 6 वर्ष 6 माह के सेवकाल के बाद श्री लोधी अपनी सरलता ,सहजता एवम कार्यकुशलता के कारण लोंगो के बीच काफी चहेते हो गए थे उन्होंने 41 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण कर 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए जिन्हें जनपद पंचायत कुसमी की ओर से शाल श्रीफल ,प्रतीक चिन्ह भेंटकर भवभीनी विदाई दी गयी विदाई समारोह का आयोजन जनपद अध्यक्ष कुसमी हीराबाई सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,पूर्व प्राचार्य डॉ एच.एल. अंसारी,आवास अधिकारी अर्जुन सिंह चौहान,एस डी ओ आर बी नागर,उपयंत्री अनित दीपांकर, आशीष पांडेय,वरिष्ठ लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,जे पी झारिया, अंगद विश्वकर्मा,लिपिक हरिदास अहिरवार,की उपस्तिथी में विदाई समारोह आयोजित किया गया ज्ञात हो दयाराम लोधी अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत वर्ष 1979 से सतना जिले के नागौद जनपद अंतर्गत 1ग्राम पंचायत से ग्राम सहायक(सचिव)के रूप में शुरुआत किये थे जो 31 दिसम्बर 2020 गुरुवार को कुसमी जनपद में पँचायत इस्पेक्टर रहते शासकीय सेवा पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान सचिव राजेश गुप्ता,विपिन सिंह,हर्षनारायण सिंह (रिंकू),राजेश मिश्रा,शिवमूरत द्विवेदी रोजगार सहायक रजनीश द्विवेदी सहित अन्य सचिव रोजगार सहायक उपस्तिथ थे।
श्री लोधी कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार अधिकारी थे,हमेशा किये जाएंगे याद---
सी .ई .ओ.एस.एन.द्विवेदी-विदाई समारोह के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने कहा कि पंचायत इंस्पेक्टर रहे दयाराम लोधी जी का पूरा कार्यकाल ईमानदारी से भरा था वह एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे उन पर कभी भी कोई आरोप नही लगा सका वह मिलनसार एवम सहयोगी कर्मचारी थे सरलता एवम सहजता की मिशाल ,भौतिकता से कोसों दूर बेदाग छवि के लिए श्री लोधी हमेशा याद किये जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ