भोपाल रेल मंडल के अगले डीआरएम के लिए कवायद हुई तेज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भोपाल रेल मंडल के अगले डीआरएम के लिए कवायद हुई तेज



भोपाल रेल मंडल के अगले डीआरएम  के लिए कवायद हुई तेज 


भोपाल।
 भोपाल DRM उदय बोरवणकर को नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (NMRC) का कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन) बनाया गया है। रेलवे बोर्ड ने 5 साल की डेपुटेशन पर उन्हें नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन की जिम्मेदारी देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अगले आदेश तक वे भोपाल रेल मंडल के डीआरएम बने रहेंगे। भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम को लेकर कवायद तेज हो गई है। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि अगला DRM कौन होगा





रेलवे बोर्ड के नियमों के तहत किसी भी रेल मंडल में DRM का कार्यकाल दो साल का होता है। इसके अनुरूप भोपाल रेल मंडल के DRM उदय बोरवणकर ने अप्रैल 2019 में भोपाल रेल मंडल की कमान संभाली थी। उनका कार्यकाल अप्रैल 2021 में खत्म होने वाला है। रेलवे बोर्ड ने उसके पहले ही उन्हें महाराष्ट्र के नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन में डेपुटेशन में नागपुर भेजने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश तीन दिन पहले जारी हुआ है। साथ ही, भोपाल रेल मंडल के अगले DRM के लिए कवायद तेज हो गई है। जल्द ही, इसकी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। बताया जा रहा है कि भोपाल रेल मंडल में डीआरएम के लिए कई नाम हैं, रेलवे बोर्ड उन पर विचार कर रहा है। वरिष्ठता और योग्यता के अनुसार भोपाल समेत अन्य मंडलों के लिए नए DRM तय किए जाने हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ