आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत रिसोर्स पर्सन की होगी नियुक्ति
इच्छुक व्यक्ति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी में करें संपर्क
सीधी
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों को हैण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति किया जाना है।
उन्होने बताया कि नियुक्ति हेतु योग्यता ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रोद्योगिकी/खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमाध्डिग्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रौद्योगिकी उन्नयन नए उत्पानों के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्श सेवाएं प्रदान करने का 3-5 वर्ष का अनुभव एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिग/डीपीआर तैयार करने और ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जायेगा।
प्रत्येक लाभार्थी को प्रदत्त सहायता के आधार पर 20 हजार रूपये प्रति लाभार्थी की दर से 2 किश्तों में दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए अपने रेज्यूम एवं दस्तावेजों के साथ महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी से संपर्क करें।
0 टिप्पणियाँ