दुकान संचालक ने बिना जानकारी निकाल लिए रुपए
सीधी।
सरकार आम नागरिकों को डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़कर सुविधाएं मुहैया करा रही है। लोगों को छोटे-छोटे कामों और राशि निकासी के लिए बैंक के चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए छोटे छोटे गांवों में भी सह ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए हैं लेकिन शासन की मंशा के मुताबिक ये संचालक भोले भाले और अशिक्षित लोगों को ठगने का अड्डा बनते जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला पुलिस चौकी खड्डी क्षेत्र के मोहनी में स्थित अंकित इलेक्ट्रॉनिक सेंटर में सामने आया है जहां हरिजन अशिक्षित युवक ने मोहनी में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक पर आरोप लगाते हुए खाते से राशि निकाल लेने की बात कही।
ग्राम मोहनी निवासी युवक प्रमोद प्रजापति पिता सुखसेन प्रजापति जो अब मोहनी में अस्थाई तौर पर रह रहा है ने दुकान संचालक पर आरोप लगाए हुए बताया कि राशि निकालने के लिए वो अंकित इलेक्ट्रॉनिक सेंटर मोहनी गया था जहां अंकित ने अंगूठा लगवाया और सात सौ की जगह सत्रह सौ पचास निकाल लिया। पीडि़त के आरोप कितने सही है ये तो जांच में सामने आएगा, लेकिन इस तरह के आरोप कई ऑनलाइन संचालक एवं कियोस्क संचालको पर आये दिन लगते रहे हैं जिनमें अधिकतर हरिजन और भोले भाले अनपढ़ ग्रामीण होते हैं।
0 टिप्पणियाँ