महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों मे समग्र विकास के लिए बनेगा जी.आई.एस. प्लान
तकनीकी अमले में प्राप्त किया ऑनलाईन प्रशिक्षण
सीधी।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों का जी.आई.एस. प्लान तैयार किये जाने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कार्ययोजना तैयार करने का ऑनलाईन कार्यशाला में परिषद् द्वारा विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
जल संवर्धन एवं मृदा संवर्धन के साथ प्राकृति संसाधनों के विकास के लिए समस्त चिन्हित उपयोजनाओं के साथ ग्राम पंचायत में बनाई जाने वाली सभी संरचनाओं को जी.आई.एस. प्लान के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। जी.आई.एस. प्लान में ग्राम पंचायत के अंतर्गत किये जाने वाले समस्त सार्वजनिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों को सम्मिलित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिसके माध्यम से आगे आने वाले समय में महात्मा गांधी नरेगा के कार्य चयनित कर कराये जायेंगे। जी.आई.एस. प्लान में सभी पात्र हितग्राही सम्मिलित हों, साथ ही सभी सार्वजनिक कार्य चयनित किये जाय इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया।
दिनांक 31 जनवरी 2021 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत का जी.आई.एस. प्लान अपलोड किये जाने के निर्देश आयुक्त म0प्र0 राज्य रोजगार गारंटी परिषद् द्वारा जारी किये गये है। प्लान को सफलता पूर्वक तैयार किये जाने के लिए प्रशिक्षण एवं अनुश्रवण का कार्यक्रम ऑनलाईन कार्यशाला में आयोजित किया गया।
0 टिप्पणियाँ