गोतरा में सूरज गोस्वामी हत्या काण्ड का कुसमी पुलिश पुलिस ने किया खुलाशा
दोनो आरोपियो को भेजा जेल
पुराना विवाद बना मौत का कारण
(संतोष तिवारी)कुसमी।
सीधी जिले के जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले,कुसमी एसडीओपी रामलखन शुक्ला के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुसमी अजय सिंह के द्वारा गोतरा सूरज हत्याकांड के पूरे मामले को लेकर विवेचना की गई विवेचना के दौरान दोनों अपराधी राजेन्द्र साहू पिता हीरालाल साहू उम्र 40वर्ष और पंकज साहू पिता राजेन्द्र साहू 20बर्ष जो फरार होकर ढावा मे छिपे हुये थे जिन्हें कुसमी पुलिस ने दबोचकर जेल भेज दिया गया । आपको बता दें कि इलाज के दौरान मृतक सूरज गोस्वामी द्वारा यह बयान दिया गया था कि मैं ग्राम गोतरा का रहने वाला हूं मजदूरी का काम करता हूं गोतरा का राजेंद्र साहू का भाई बृजेश साहू गांव में ढावा किया है जिसके ढाबा में खाने पीने की बात को लेकर आज से तकरीबन आठ माह पहले मेरा राजेंद्र साहू व उसके भाई से विवाद हुआ था दिनांक 31 दिसम्बर की रात तकरीबन 9:30 बजे जब मैं गोतरा चौराहे से वापस अपने घर आ रहा था जैसे ही राजेंद्र साहू के घर के पास पहुंचा तभी राजेंद्र साहू और उसका लड़का पंकज साहू हमें पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा और बोलने लगा कि तू बहुत बड़ा गुंडा है मेरे भाई के ढाबा में विवाद किए थे मैं हल्ला गुहार कर रहा था लेकिन रात होने से कोई बीच-बचाव करने नहीं आए थे वहां मेरे साथ मारपीट करने के बाद दोनों लोग मुझे अपनी मोटरसाइकिल में बांधकर रेलवे ट्रैक गोतरा ले जा कर फेंक दिए जब दोनों लोग फेंक कर चले गए तब मैं किसी तरह घसीट कर रेलवे ट्रैक से बाहर आ गया था दोनों लोगों द्वारा कहा गया था कि राजेंद्र साहू व पंकज के खिलाफ थाने में रिपोर्ट करोगे तो दुबारा जान से मार डालने की धमकी दिए हैं तथा राजेंद्र साहू मेरी बेबो कंपनी की 15 हजार की लागत से मिलने वाली टच स्क्रीन मोबाइल को तोड़कर नुकसान कर दिए हैं सुवह तकरीवन 4-30बजे जब मेरे परिजन मेरे पास आए तब मैं सभी को बीती घटना की बात बताया मारपीट से मेरे सिर बाएं हाथ बाएं पैर घुटने के नीचे व गुठना के ऊपर दाहिने पैर के घुटने के ऊपर पंजा में अंगूठा के पास चोट लगी है तथा मेरे पूरे बदन में दर्द हो रहा है मेरे शरीर में अधिक चोट लगी होने के कारण चलने में असमर्थ होने से रातभर रेलवे ट्रैक में पडा़ रहा आज मेरे माता-पिता ने मुझे प्राइवेट वाहन से लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है प्राथमिक दवाई करा कर मुझे अस्पताल चौकी लाए हैं मैं रिपोर्ट करता हूं कि राजेंद्र साहू पंकज साहू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए रिपोर्ट के आधार धारा 302,294 ,323 506, 427, 34,मर्ग कायम कर कुसमी पुलिश ने दोनो फरार आरोपियो को जेल भेज दिया है।बताते चले कि आरोपियों की धर पकड़ से लेकर पूरी कार्यवाही में कुसमी थाना स्टाप के रजनीश सिहं आशिफ खान,अक्षय तिवारी,शिवराम वैश,अनुराग यादव ,सूर्य प्रताप सिहं सराहनीय योगदान था।
इनका कहना है:-
आरोपियों और मृतक के बीच पुरानी रंजिश थी पुराने विवाद को ही लेकर आरोपी पित्र पुत्र ने घटना को अंजाम दिए थे जिसे आरोपियों ने कबूल लिया है जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
अजय सिंह
थाना प्रभारी कुसमी
0 टिप्पणियाँ