एटीएम से कैश निकालते समय अगर ये काम नहीं किये तो आपका खाता हो सकता है खाली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एटीएम से कैश निकालते समय अगर ये काम नहीं किये तो आपका खाता हो सकता है खाली




एटीएम से कैश निकालते समय अगर ये काम नहीं किये तो आपका खाता हो सकता है खाली


नई दिल्ली।

देश के सभी सरकारी और प्राइवेट  बैंक अपने ग्राहकों को लगातार फ्रॉड से बचने के लिए सावधान कर रहे हैं हैं. लेकिन कई बार एक छोटी सी गलती की बजह से आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। इसीलिए आज हम आपको बैंक एटीएम से जुड़ी एक छोटी सी जानकरी बता रहे हैं, जिसकी छोटी सी भूल आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है.

आप जब भी बैंक एटीएम पर पैसा निकालने या चेक करने जाएं तो इस बात का ख्याल हमेशा रखें की एटीएम कार्ड का स्लॉट सही से काम कर रहा है. अगर वह ढीला है तो उस स्लॉट में अपना कार्ड बिल्कुल भी नहीं डालें.

कार्ड स्लॉट में लगाते समय उसमें जलने वाली लाइट पर ध्यान दें. अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो एटीएम सुरक्षित है.
 अगर उसमें कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो एटीएम का इस्तेमाल न करें. इसमें बड़ी गड़बड़ी हो सकती है. क्योंकि, एटीएम मशीन जब पूरी तरह से सही होता है तभी ग्रीन लाइट जलती है।

खाली हो सकता है बैंक खाता:-

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार जालसाज एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट में डिवाइस लगाकर आपके कार्ड की जानकारियां चुरा लेते हैं. ऐसे में आपको पता तब चलता है जब मोबाइल पर मैसेज आता है कि आपके खाते से पैसे निकाले गए है।

महत्वपूर्ण बात-
 
अपने बैंक खाते से पैसा निकालते  समय जब अपना चार अंको क् पिन कोड डालें तो उस पर अपना दूसरा हाथ रख लें। क्योंकि आपके डेबिट कार्ड  का पूरा एक्सेस लेने के लिए हैकर्स के पास आपका पिन नंबर होना जरूरी है। हैकर्स पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर सकते हैं. इससे बचने के लिए आप जब भी ATM में अपना पिन नंबर एंटर करें तो उसे दूसरे हाथ से छुपा लें. ताकि उसकी इमेज CCTV 
कैमरा में न जा सके.

अगर जालसाज के जाल में फंस जाएं तो क्या करें?


साइबर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर कभी आपको लगे कि आप हैकर्स की जाल में फंस चुके हैं और बैंक भी इस दिन बंद हैं, तो आप तुरंत पुलिस से संपर्क करें. जिससे आपको हैकर के फिंगरप्रिट मिल जाएंगे. साथ ही आप ये भी देख सकते हैं कि आपके आसपास किसका ब्लूटूथ कनेक्शन काम कर रहा है. इससे आप उस व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं।
बैंक के लिए यह निर्देश जारी करते हुए RBI ने इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेन-देन के लिए मोबाइल को जरूरी बना दिया है. RBI के निर्देश में कहा गया है, बैंक अपने ग्राहकों के लिए SMS और ईमेल एलर्ट जरूरी करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ