घोघरा देवी मंदिर को पर्यटक स्थल तथा पहाड़ी को उप तहसील बनाने की मांग हुई तेज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घोघरा देवी मंदिर को पर्यटक स्थल तथा पहाड़ी को उप तहसील बनाने की मांग हुई तेज



घोघरा देवी मंदिर को पर्यटक स्थल तथा पहाड़ी को उप तहसील बनाने की मांग हुई तेज
 
संगठन पहुंचा भोपाल


सीधी 
सीधी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सिहावल विकासखंड के प्रसिद्ध मां घोघरा देवी मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग बहुत दिनों से की जा रही है। इस संबंध में विगत माह सीधी प्रवास पर आई पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से बीरबल सामाजिक विकास समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण मिले थे जहां पर मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इसके संबंध में निर्णय लिया जाएगा किंतु कोई भी परिणाम न निकलता देख बीरबल सामाजिक विकास समिति के प्रतिनिधि मण्डल अभिषेक मिश्रा, विक्रमादित्य मिश्र, अविनाश मिश्रा, सूर्याश ने भोपाल पहुंचकर खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी. शर्मा से मुलाकात की तथा ग्राम पंचायत पहाड़ी को उप तहसील बनाने की मांग की। क्युंकि तहसील केन्द्र सिहावल एवं जिला मुख्यालय सीधी की दूरी लगभग 30 किमी है तथा पंचायत की जनसंख्या लगभग दस हजार से ज्यादा है एवं भौगोलिक दृष्टि से 10 से 15 पंचायतों के मध्य मे स्थित है, साथ ही बीरबल की जन्म-स्थली घोघरा देवी मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की। जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा मांग करने वाले दल को आश्वस्त किया कि जल्द ही आप लोगों कि ये दोनों मांगों को पूरा किया जाएगा। बीरबल की जन्मस्थली की सदैव ही उपेक्षा की जाती रही है किंतु अब प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के बाद उम्मीद जगी है कि अब शायद राष्ट्रीय धरोहरों में घोघरा का नाम जल्द ही निहित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ