खैर तहसील क्षेत्र में आवारा गोवंश को लेकर किसानों का प्रदर्शन
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र में आवारा गोवंश के आतंक से परेशान किसानों ने विधायक से की गई शिकायत जहां विधायक द्वारा लिखित में शिकायत देने के बाद भी उप जिला अधिकारी के द्वारा किसानों के खेत में खड़ी फसल को बर्बाद करने वाले आवारा गोवंश को लेकर कोई समाधान किसानों के प्रति नहीं किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए किसानों ने आवारा गोवंश से समस्या का समाधान ना होने पर उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई खैर कोतवाली क्षेत्र के शिवाला खुर्द गांव के रहने वाले दर्जनों किसान अपनी शिकायत को लेकर खैर एसडीएम के पास पहुंचे जांच एसडीएम से शिकायत करते हुए किसानों ने बताया कि आवारा गायों ने उनकी खेती को बर्बाद कर दिया है जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शिवाला खुर्द के रहने वाले करनपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवारा पशुओं के चलते हमारी खेती पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है इतना ही नहीं दर्जनों की संख्या में आवारा पशु आते हैं और खेत में घुस जाते हैं जिसके कारण पूरी फसल बर्बाद हो जाती है
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
0 टिप्पणियाँ