कमिश्नर- कलेक्टर ने उड़ाई पतंग
भोपाल।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड मकर संक्राति पर स्ट्रीट फाॅर पीपुल्स चैलेंज के अंतर्गत स्मार्ट रोड पर काइट फेस्टिवल हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 8 से 10 फीट बड़ी पतंगे रहीं। तेज ठंड और कोहरे के बीच लोग पतंगबाजी का आनंद उठाया। इसके साथ ही तिल और गुड़ का भी आनंद लेकर मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दीं। वहीं, महिलाओं के लिए निःशुल्क मेहंदी लगवाने की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर की गई।कार्यक्रम में पहुंचे कमिश्नर कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। आयोजन डिपो चौराहा के पास श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट रोड पर हुआ। इस दौरान आसमान पर रंग बिरंगी विशाल आकार की पतंगे उड़ीं। पतंगबाजी के अलावा जुम्बा, क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकसी, साइकिलिंग आदि के इवेंट भी हुए।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर तिल, गुड़ और गन्ने के स्टाॅल होंगे, जहां प्रतिभागी मकर संक्राति से जुड़े परंपरागत स्वादिष्ट मिष्ठानों का आनंद उठाया।
पोस्टर डिजाइन के लिए रिया जैन को कमिश्नर कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लवानिया पुरस्कृत करते हुए। साथ में स्मार्टसिटी के सीईओ आदित्य सिंह।
पोस्टर डिजाइन के लिए रिया जैन को कमिश्नर कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लवानिया पुरस्कृत करते हुए। साथ में स्मार्टसिटी के सीईओ आदित्य सिंह।
इस मौके पर नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया गया। रिया जैन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता में पोस्टर डिजाइन में तृतीय पुरस्कार जीता। रिया को कमिश्नर कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ₹10,000 का चैक और सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया।
मकर संक्रांति के दिन सूर्य का उत्तरायण होता है। इस दिन सूर्य की किरणें औषधि का काम करती हैं. सर्दियों की वजह से शरीर में कफ और त्वचा में रूखेपन की समस्या आ जाती है। ऐसे में इस दिन पतंग उड़ाने से इन समस्याओं से निजात मिलती है।
इस दिन सूर्य का उत्तरायण होने की वजह से सूर्य की किरणों में अत्यधिक मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है। इस दिन पतंग उड़ाने से सूर्य की किरणें सीधे व्यक्ति के शरीर पर पड़ती हैं, जिससे कई शारीरिक समस्याओं से बचाव होता है। वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार, पतंग उड़ाने से दिमाग हमेशा एक्टिव रहता है. इसके अलावा, हाथ और गर्दन की मांसपेशियों में लचीलापन बना रहता है। पतंग उड़ाने से शरीर में गुड हॉर्मोंस बनते हैं, जिनकी वजह से मन प्रसन्न रहता है. साथ ही पतंग उड़ाने से आंखों की भी एक्सरसाइज होती है।
0 टिप्पणियाँ