रोड नहीं तो वोट नहीं अभियान में पुनः बाइक रैली कर युवाओं ने भरी हुंकार
मझौली।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की गिजवार अंचल की गिजवार से खाम्ह दादर एवं टिकरी पहुंच मार्ग की जर्जर सड़कों के विरोध में युवा एकता मंच द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं अभियान के द्वितीय चरण में बस स्टैंड गिजवार से खाम्हघाटी तक बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के करीब 1 सैकड़ा बाइक सवार युवाओं ने रैली में हिस्सा लेकर अभियान को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रवासियों से आगामी चुनाव के बहिष्कार की अपील की
ज्ञात हो गई अंचल की गिजवार से खाम्ह घाटी टिकरी एवं दादर तक की सड़कें करीब डेढ़ दशक से खस्ताहाल स्थिति में है जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में जमकर आक्रोश देखा गया उक्त सड़कें विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी अंतर्गत आती हैं जो कि करीब 15 वर्षों से जर्जर स्थिति में है जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ता है युवाओं का आरोप है कि उक्त दोनों क्षेत्र के विधायक इन सड़कों के निर्माण में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं जिससे हमारे क्षेत्र का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं ऐसी स्थिति में क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवी संगठन युवा एकता मंच द्वारा लगभग 2 वर्षों से सड़कों की नवीनीकरण एवं मरम्मत आदि के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के समक्ष मांगे रखी गई किंतु आज तक समस्या का समाधान ना होता देख संगठन द्वारा आगामी चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया इसी तारतम्य में संगठन द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं अभियान चलाकर क्षेत्र के लोगों से चुनाव बहिष्कार की अपील की जा रही है एवं प्रत्येक रविवार को बाइक रैली आयोजित कर अभियान चलाया जा रहा है अभियान की अगली कड़ी में अगले रविवार को संगठन द्वारा गिजवार बस स्टैंड से टिकरी तक बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के समस्त युवाओं व्यापारियों छात्र संगठनों किसानों मजदूरों सभी से रैली में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है।
अभियान के दूसरे चरण में आज गिजवार से खाम्ह घाटी तक बाइक रैली का आयोजन किया गया था उक्त सड़कें 2 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आती है जिसमें आज सीधी विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली के माध्यम से लोगों से आगामी चुनाव के बहिष्कार की अपील की गई है संगठन का यह अभियान जब तक सड़के नहीं बन जाती तब तक जारी रहेगा और निश्चित ही जिस तरह से क्षेत्रवासियों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है उसे देखकर हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आगामी चुनाव का निश्चित ही क्षेत्र में बहिष्कार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ