पुरातत्व विभाग के तकनीकी दल भोपाल द्वारा किया गया सीधी का भ्रमण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुरातत्व विभाग के तकनीकी दल भोपाल द्वारा किया गया सीधी का भ्रमण




पुरातत्व विभाग के तकनीकी दल भोपाल द्वारा किया गया सीधी का भ्रमण


सीधी।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिले के पुरातात्विक धरोहरों को सहेजने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कलेक्टर श्री चौधरी की पहल पर आयुक्त पुरातत्व भोपाल द्वारा डाॅ. रमेश यादव पुरातत्वीय अधिकारी, प्रकाश परांजपे उपसंचालक एवं के.के. बरई कार्यपालन यंत्री भोपाल को सीधी प्रवास पर भेजा गया। क्षेत्रीय उपसंचालक जबलपुर पी.सी. महोविया एवं उनके इंजीनीयर भी भोपाल के उक्त दल के साथ थे। दल दो दिवसीय जिला भ्रमण पर आया है जिसमें जिला संग्रहालय व विभिन्न राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण व रखरखाव हेतु कार्ययोजना व तकनीकी प्राक्कलन तैयार किया जाएगा।

कलेक्टर श्री चौधरी की उपस्थिति में पुरातत्व विभाग के दल द्वारा जिला पुरातत्व संग्रहालय सीधी 'वीथिका परिसर' का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संग्रहालय के अधोसंरचना विकास कार्य, पुरातत्व अवशेषों के संरक्षण व संग्रहालय प्रारंभ करने की कार्ययोजना बनाई गई। इस अवसर पर  डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद् श्रेयस गोखले,  प्राध्यापक इतिहास एवं पुरातत्व विभाग डॉ. सन्तोष सिंह चौहान एवं डॉ. अश्विनी कुमार द्विवेदी भी थे। 

कठौली में 10वीं एवं 12वीं शती ई. की प्रतिमाओं का किया अवलोकन 
------
प्रो. डॉ. चौहान के सुझाव पर कलेक्टर एवं पुरातत्व दल ने ग्राम कठौली का भी निरीक्षण किया। प्रो. सिंह द्वारा कठौली में मिल रही पुरा संपदा की जानकारी दी गयी। कठौली में 12वीं शती ई. की माता चामुण्डा प्रतिमा एवं भगवान विष्णु की 10 वीं शती ई. की प्रतिमा भी प्रकाश में आयी। कलेक्टर श्री चौधरी  द्वारा प्रतिमा प्राप्ति स्थल पर खुदाई कराने के लिये पुनः फसल कटने के बाद स्थल निरीक्षण के निर्देश पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ