बफर जोन बड़काडोल गाँव में टाइगर किया प्रवेश,दहशत में लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बफर जोन बड़काडोल गाँव में टाइगर किया प्रवेश,दहशत में लोग



बफर जोन बड़काडोल गाँव में टाइगर किया प्रवेश,दहशत में लोग


विभागीय भवन को बनाया ठिकाना


मझौली।
संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बफर जोन बड़काडोल गांव में आज 18 जनवरी को सुबह जैसे ही टाइगर दिखा लोगों में अफरा तफरी मच गई देखते ही  देखते पूरा गांव इकट्ठा होकर टाइगर को भगाने का प्रयास करते हुए संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सूचित किया । जहां पर संजय टाइगर रिजर्व दुबरी की टीम पहुंच गई तब तक टाइगर लोगों की भय से भागता हुआ बड़काडोल गेट के पास निर्मित टिकट घर में प्रवेश कर गया तथा अंदर बने लैट्रिंग रूम में जाकर छुप गया । उक्त स्थल पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। इस स्थित को भागते हुए रेंज ऑफिसर दुबरी वीरभद्र सिंह द्वारा पुलिस थाना मझौली को सूचित किया गया जहां पर थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक सतीश मिश्रा अपने दल बल के साथ स्थल पर पहुंच गए तथा लोगों को वहां से भगाया गया वही रेंज ऑफिसर दुवरी द्वारा अनुभव अनुसार बांस की एक बड़ी लग्गी द्वारा द्वार में लगे दरवाजे को बंद कराते हुए खतरे की संभावना को खत्म कर दिया तथा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए  विना कोई आधिकारिक पुष्टी के बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार  देर शाम टिकट घर से टाइगर को निकाल कर उसके समुचित स्थान तक पहुंचाया जाएगा । बतादे की क्षेत्र का  यह पहला मामला है  कि जिस घर से लोग टिकट प्राप्त कर टाइगर देखने के लिए संजय टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया करते है। आज उस घर को आज खुद टाइगर अपना ठिकाना बना लिया। खबर लिखे जाने तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है की टिकट घर में मौजूद टाइगर को किस प्लान के तहत उसके समुचित स्थान तक छोड़ा जाएगा। उक्त स्थल पर संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के रेंज ऑफिसर वीरभद्र सिंह , बस्तुआ रेंज ऑफिसर के साथ संजय टाइगर रिजर्व दुबरी की टीम मौजूद रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ